कटनी: निर्माणाधीन मकान का गिरा छज्जा, दो श्रमिकों की मौत, चार घायल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से दो श्रमिकों की मौत
Katni MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में निर्माणधीन मकान का छज्जा गिरने से जहां दो श्रमिकों की मौत हो गई वहीं चार घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए कटनी जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घायल श्रमिकों की हालत सामान्य बताई गई है।
बताया गया है कि कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत पुरैनी में मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दरमियान अचानक कार्य करते हुए मकान का छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया। इस हादसे में कार्य कर रहे 6 श्रमिक मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर निगम के अमले ने मलबे के नीचे दबे श्रमिकों को निकाला। बताया गया है कि मलबे में दबने के कारण दो श्रमिकों की जहां मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं चार श्रमिक घायल हो गए थे। इस कार्रवाई के दौरान सीएसपी शशिकांत शुक्ला, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, कुठला थाना प्रभारी संदीप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
ये हैं मृतक और घायल श्रमिक
मलबे के नीचे दबने के कारण जिन दो श्रमिकां की मौत हुई है उसमें श्रीराम आदिवासी के अलावा एक अन्य श्रमिक शामिल है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसी प्रकार घायलों में संजय आदिवसी के अलावा तीन अन्य शामिल है।