रीवा-इतवारी ट्रेन 2 महीने के लिए फिर रद्द, यात्रियों को लगा झटका
रीवा से इतवारी जाने वाली ट्रेन अगले दो महीनों के लिए फिर से रद्द कर दी गई है। यह ट्रेन सितंबर से ही निरंतर रद्द चल रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।;
रीवा और सतना के रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है। रीवा से इतवारी जाने वाली ट्रेन को अगले दो महीनों के लिए फिर से रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन सितंबर में चार दिन के लिए रद्द की गई थी और उसके बाद से ही यह ट्रैक पर वापस नहीं आ पाई है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन दो महीने के लिए रद्द
रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन अगले दो महीनों के लिए रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 11756 (रीवा से इतवारी): 1 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक रद्द
- गाड़ी संख्या 11755 (इतवारी से रीवा): 2 दिसंबर 2024 से 1 फरवरी 2025 तक रद्द
यात्रियों में नाराजगी
ट्रेन के लगातार रद्द रहने से यात्रियों में काफी नाराजगी है। उन्हें अपनी यात्रा के लिए अन्य विकल्पों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उन्हें समय और पैसे दोनों की हानि हो रही है। यात्रियों ने रेलवे से मांग की है कि वह जल्द से जल्द इस ट्रेन का संचालन फिर से शुरू करे।