Rewa-Bhopal Flight: भोपाल-रीवा के बीच हवाई सफर 15 नवंबर से, किराया सिर्फ 1300 रुपये; ऐसे करें एयर टिकट बुक

Rewa-Bhopal Flight: भोपाल और रीवा के बीच 15 नवंबर से हवाई सेवा शुरू हो रही है। फ्लाई बिग एयरलाइंस 1300 रुपये में यह सेवा प्रदान करेगी।;

facebook
Update: 2024-11-10 04:36 GMT
Rewa-Bhopal Flight: भोपाल-रीवा के बीच हवाई सफर 15 नवंबर से, किराया सिर्फ 1300 रुपये; ऐसे करें एयर टिकट बुक
  • whatsapp icon

मध्य प्रदेश के रीवा और भोपाल शहर के बीच हवाई सेवा 15 नवंबर से शुरू हो रही है। फ्लाई बिग एयरलाइंस इस रूट पर 19 सीटर विमान से उड़ान भरेगी। विमान की नाइट पार्किंग भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर होगी।

रीवा-भोपाल-रीवा फ्लाइट शेड्यूल

सोमवार: दोपहर 12.20 बजे रीवा से रवाना होकर 2.25 बजे वापस रीवा पहुंचेगी।

मंगलवार, बुधवार, गुरुवार: सुबह 8 बजे भोपाल से रवाना होकर 10.05 बजे रीवा पहुंचेगी।

शुक्रवार: सुबह 8 बजे भोपाल से रवाना होकर 10 बजे रीवा पहुंचेगी।

रीवा-भोपाल-रीवा फ्लाइट किराया

भोपाल से रीवा या रीवा से भोपाल का किराया करीब 1300 रुपये होगा।

कैसे बुक करें रीवा-भोपाल-रीवा फ्लाइट टिकट

फ्लाईबिग कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट flybig.in पर जाकर फ्लाइट की टिकट बुक की जा सकती है। आगामी 15 नवंबर से एयर टिकट की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। 

भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि पहले ही दिन से इस उड़ान को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे अन्य शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News