Katni में फूटा Corona बम, 4 मरीज एक साथ आए सामने, पढ़िए जरूरी खबर
Katni: आपको बता दे इस वक़्त मध्यप्रदेश में Corona तेजी से फ़ैल रहा है अभी तक तो बढे शहरो में जैसे भोपाल और इंदौर में कोरोना से महामारी फैली थी लेकिन अब कोरोना छोटे शहरो की ओर तेजी से फ़ैल रहा है. विंध्य में भी कोरोना ने अपना कहर भरपाया है वैसे ही कटनी, जबलपुर में भी तेजी से कोरोना फ़ैल रहा है. शहर में कोरोना के एक साथ चार मरीजों के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि तीन मरीजों की संदिग्ध रिपोर्ट दो दिन पहले ही कटनी स्थित ट्रूनॉट मशीन से जांच में आ गई थी। ये तीनों हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी दिल्ली से एक युवक का शव लेकर कटनी पहुंचे परिजन हैं।
मिली रिपोर्ट में एचडी मेमोरियल स्कूल के पीछे बसंत बिहार कॉलोनी निवासी एक 40 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है। कुछ दिन पहले तबियत खराब होने के बाद वे एक निजी चिकित्सक के पास इलाज कराने के लिए गई थी। डॉक्टर द्वारा कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती करते हुए संदेह के आधार पर सैंम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था।