KATNI में कांग्रेस नेता की CORONA संक्रमण से मौत, पढ़िए
KATNI में कांग्रेस नेता की CORONA संक्रमण से मौत, पढ़िए KATNI: MP में जहां कुछ जिलों में कोरोना वायरस की रफ्तार में कमी आई है, वहीं कुछ;
KATNI में कांग्रेस नेता की CORONA संक्रमण से मौत, पढ़िए
KATNI: MP में जहां कुछ जिलों में कोरोना वायरस की रफ्तार में कमी आई है, वहीं कुछ जिले ऐसे हैं, जहां इसकी रफ्तार में अब भी कमी नहीं आ रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के कटनी जिले में आज कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है। ये पहली मौत कांग्रेस के जिला स्तरीय नेता फिरोज अहमद की हुई है।कोरोना का बहाना बनाकर रीवा के गंभीर मरीज को बिना इलाज के लौटाया, दो अस्पतालों को नोटिस
कांग्रेस नेता की मौत
बता दें कि, कांग्रेस नेता फीरोज अहमद की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण भी नजर आ रहे थे, जिसके चलते 8 जून को वो परीक्षण के लिए जिला अस्पताल आए थे। यहां 10 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया। यहां उनकी हालत में तेजी से बिगाड़ आने के कारण कटनी से अगले ही दिन 11 जून को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया था।इलाज के दौरान जबलपुर में उनकी मौत हो गई। बता दें कि, कटनी स्थित उनके निवास के बाहर शौक संवेदना व्यक्त करने शहर के कई लोग पहुंच रहे हैं।