इंदौर में नोटा के समर्थन में युवाओं ने शुरू किया अभियान, जानिए क्यों करना पड़ा ऐसा
MP Indore News: युवाओं का कहना है कि न हम हिंसा करेंगे, न सड़कों पर उतरेंगे, न आंदोलन करेंगे, सरकार को सबक सिखाने के लिए हम नोटा का इस्तेमाल करेंगे।;
MP Indore News: नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (National Educated Youth Union) से जुडे़ युवाओं ने चुनाव में नोटा (NOTA) का समर्थन करते हुए एक अलग ही तरह से अपना विरोध अभियान शुरू कर दिया है। युवाओं के इस अभियान का क्या परिणाम निकलेगा इसका पता तो आने वाले समय में ही चल पाएगा। लेकिन फिलहाल वर्तमान समय की जो स्थिति है उसके अनुसार युवाओं ने परिवार के साथ ही चुनाव में नोटा दबाने का निर्णय लिया है। युवाओं का कहना है कि न हम हिंसा करेंगे, न सड़कों पर उतरेंगे, न आंदोलन करेंगे। सरकार को सबक सिखाने के लिए हम नोटा का इस्तेमाल करेंगे। हम बीते तीन साल से एमपीपीएससी (MPPSC) के साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर यूनियन ने सोशल मीडिया (Social Media) एवं जमीनी तौर पर युवाओं को जोड़ना शुरू कर दिया है। इस अभियान में प्रदेश के 5 लाख विद्यार्थियों और बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में बीते चार साल से कोई भी भर्ती बिना किसी विवाद के पूरी नहीं हो रही है। एमपीपीएससी और व्यापमं (Vyapam) की भर्तियां अटकी हुई है। इस दिशा में न तो सरकार और न ही संबंधित संस्थाएं ध्यान दे रही है। जिसकी वजह से बेरोजगार युवाओं के धैर्य की सीमा समाप्त होती जा रही है। युवा अपने स्तर पर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं। नोटा का उपयोग इसी का परिणाम है।
न्यायालय में अटकी है हर भर्ती
यूनियन का कहना है कि बेवजह हर भर्ती को कोर्ट में उलझाकर हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार के मौन ने हमें नगरीय निकाय चुनाव में नोटा को विकल्प चुनने के लिए मजबूर कर दिया है।
क्या है मांगे
युवाओं की मांग है कि 5 साल में जितनी भी नौकरियों की घोषणा हुई है उन पर तत्काल अमल हो। एमपीपीएससी 2019, 2020 और 2021 के साथ व्यापमं की भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए। प्रस्तावित भर्तियां जैसे की पटवारी, एसआई की जल्द घोषणा हो।
इंदौर-छिंदवाड़ा से शुरूआत
यूनियन से जुडे़ गोविंद राय, सुरेन्द्र यादव, रिंकू सिंह ने कहा कि मप्र में नोटा के लिए वोट करने का निर्णय हमने लिया है। इसके लिए हमने इंदौर और छिंदवाड़ा को चुना है। जहां पर शांतिपूर्वक तरीके से पोस्टर लगाओ अभियान के तहत परिवार एवं आम नागरिकों को नोटा पर वोट करने के लिए जागरूक किया जाएगा।