23 वर्ष के युवक को 16 वर्षीय नाबालिंग से था प्यार, युवक की शादी कही और होनी थी फिर हुआ बड़ा कांड..

23 वर्ष के युवक को 16 वर्षीय नाबालिंग से था प्यार, युवक की शादी कही और होनी थी फिर हुआ बड़ा कांड..इंदौर। घर के लोग गहरी नींद मे जब सो गए तो;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

23 वर्ष के युवक को 16 वर्षीय नाबालिंग से था प्यार, युवक की शादी कही और होनी थी फिर हुआ बड़ा कांड..

इंदौर। घर के लोग गहरी नींद मे जब सो गए तो उनका 23 वर्षीय पुत्र और पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिंग लड़की ने एक ही रस्सी से फंदा बनाकर मौत हो गले लगा लिए। यह घटना इंदौर के खुडैल क्षेत्र की है। पुलिस मर्ग कायम करके घटना की जांच कर रही है।

Full View Full View Full View

30 नवम्बर को था विवाह

बताया जा रहा है कि युवक का विवाह 30 नवम्बर को होना था। जिसके चलते पूरा परिवार विवाह की तैयार में लगा हुआ था। इस घटना से विवाह की खुशिया मातम में बदल गई है।

प्रेम-प्रसंग का है मामला

जिस तरह से पड़ोस में रहने वाली लड़की और युवक ने एक साथ मौत का रास्ता चुना है। उससे माना जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक का विवाह निश्चित होने से दोनो ने मिलकर यह कदम उठा लिए।

दस्यु खड़ग सिंह की पोती को जिंदा जलाया, कार्रवाई में जुटी पुलिस : MP NEWS

मां की चीख से उठ बैठे घर के लोग

घटना को लेकर घर के लोगो ने बताया कि सोमवार की अल सुबह चार बजे युवक की मां उठी और आंगन में स्थित नीम के पेड़ पर जैसे ही उसकी नजर पहुची तो चीख उठी। उसकी आवाज सुनकर घर के सदस्यो की नींद खुल गई। लेकिन इसके पूर्व ही दोनो की मौत हो चुकी थी।

केंद्रीय मंत्री बनने की रेस में सतना सांसद गणेश सिंह, जानिए कैसे…

2 सगे भाइयो को नदी की गहराई ने लील लिया, पिकनिक मनाने गए थे : SIDHI NEWS

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News