INDORE : पब में फैशन शो के दौरान हंगामा, पीछे के रास्ते से निकाली गईं मॉडल्स, पुलिस ने की कार्रवाई
इंदौर में फैशन सो का हिन्दु सगंठन के लोगो ने विरोध किया।
इंदौर। फैशन शो की आड़ में अश्लीलता परोसे जाने का आरोप लगाते हुए हिंदू जागरण मंच ने इंदौर के पंब में जमकर हंगामा किए और शो को बंद करा दिए है। बढ़ते विरोध को देखते हुए मॉडल्स को आनन-फानन में पब के पीछे के रास्ते से निकाला गया। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पब में अश्लीलता परोसी जा रही है। लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस
जागरण मंच के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी और विजयनगर पुलिस मौके पहुच कर आयोजकों को थाने ले आई। पुलिस ने आयोजक फैज अहमद गौरी, कोरियोग्राफर आदित्य कोतवाल, डिजाइनर अरबाज खान, मेकअप मैन और पब मालिक पर एफएआईआर दर्ज की है।
पब से लेकर थाने तक विरोध
हिंदूवादी संगठन के लोग न सिर्फ विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित पब में बल्कि थाने पर भी हंगामा किया। उनका आरोप था कि पब में इस तरह के आयोजन कर हिंदू संस्कृति को खत्म किया जा रहा है। वही पुलिस अफसरों ने केस दर्ज करने की बात का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।