मध्यप्रदेश: सजाई-सवारी जा रही बांग्लादेशी लड़कियां समझती रही कि नौकरी के लिए किए जा रहा तैयार, लेकिन हुआ कुछ और ही...
मध्यप्रदेश: सजाई-सवारी जा रही बांग्लादेशी लड़कियां समझती रही कि नौकरी के लिए किए जा रहा तैयार, लेकिन हुआ कुछ और ही...मध्यप्रदेश/ इंदौर
मध्यप्रदेश: सजाई-सवारी जा रही बांग्लादेशी लड़कियां समझती रही कि नौकरी के लिए किए जा रहा तैयार, लेकिन हुआ कुछ और ही…
मध्यप्रदेश/ इंदौर। नौकरी दिलाने की बात कह कर बांग्लादेशी लड़कियों को दलाल सजा-संवार रहे थें। लड़कियां समझती रही कि उन्हें नौकरी पर भेजा जाएगा, लेकिन उन्हें ग्राहक के सामने जब पेश किए गया तो उनके होष उड़ गए।
लड़कियां देह व्यापार के लिए मना करतीं तो उनसे दुष्कर्म किया जाता था। विजय नगर थाना पुलिस ने बताया कि दलाल और खरीदारों के चंगुल से मुक्त कराई गई बांग्लादेशी लड़कियों ने एक जैसे ही बयान दिए हैं।
दिखाया जाता था कानून का भय
अपना सब कुछ गंवा चुकी लड़किया जब अपने घर जाने को कहती थीं तो दलाल और खरीददार कहते थे कि तुम चोरी-छिपे भारत आई हो। पुलिस को पता चलेगा तो जेल में डाल देगी। बॉर्डर पार करने की कोशिश की तो गोली मार दी जाएगी।
किशोर को लड़की से प्रेम करना पड़ा मंहगा, ऐसे हो गई मौत
पहनाए जाते थें छोटे कपड़े
लड़कियों को बांग्लादेश से लाकर बड़े शहरों में छोटे कपड़े पहनने के लिए कहा जाता। उन्हें कहा जाता था कि नौकरी करनी है तो यहां का रहन-सहन अपनाना होगा। लड़कियों को पता ही नहीं होता था कि उन्हें देह व्यापार के लिए तैयार किया जा रहा है। दलाल ऐसे व्यक्ति को ढूंढते थे जो लड़कियों को खरीदने के मोटे दाम दे सके।
दूसरे राज्यो में भी फैला है नेटवर्क
टीआइ तहजीब काजी ने बताया कि अब तक जो खुलासा हुआ है उससे यह पता चला है कि महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश सहित देशभर के हर बड़े शहर में 20 से ज्यादा दलाल हैं, जो बांग्लादेशी लड़कियों से व्यापार कराते हैं। उनके चंगुल में एक हजार से ज्यादा लड़कियां फंसी हुई हैं।
15 दिन के भीतर दो किसानों ने की आत्महत्या, खेत में बोई थी सोयाबीन की फसल, आशानुरूप उपज न मिलना बताई जा रही वजह!
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे