मध्यप्रदेश: सब्जी अच्छी नहीं बनाई तो पति ने डाल दिया पत्नी के ऊपर केरोसिन

मध्यप्रदेश: सब्जी अच्छी नहीं बनाई तो पति ने डाल दिया पत्नी के ऊपर केरोसिनइंदौर: पति पत्नी की जोड़ी तो स्वर्ग से बनाकर आती है. कुछ पति-पत्नी;

Update: 2021-02-16 06:28 GMT

मध्यप्रदेश: सब्जी अच्छी नहीं बनाई तो पति ने डाल दिया पत्नी के ऊपर केरोसिन

इंदौर: पति पत्नी की जोड़ी तो स्वर्ग से बनाकर आती है. कुछ पति-पत्नी अपना जीवन किसी विवाद के बिना बिता लेते है तो कुछ पति-पत्नी विवाद पर ही ग्रसित रहते है. ऐसा ही एक मामला चंदन नगर पुलिस के अनुसार सिरपुर के गीता नगर से आया जहा पति पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया की पति ने पत्नी के ऊपर केरोसिन का तेल डालकर जला दिया फिर ज्यादा जलता देख खुद आग बुझाकर अस्पताल पहुंचाया और वहा से फरार हो गया.

पन्ना एसपी को सांप ने काँटा, जूते में घुसकर बैठा था सांप, पढ़िए

ये है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक पपीता (31) वर्ष ने पुलिस को बताया की मेरे पति घर में ही थे और कहा की खाना बनाओ मैंने रोज की तरह उन्हें खाना दिया लेकिन उन्होंने कहा की तुमने ये सब्जी कैसी बनाई है मैंने ऐसी घटिया सब्जी कभी नहीं खाई. पपीता ने पति को समझते हुए कहा आप खा लो आज कल अच्छी से बनकर दूंगी उसके बाद पति भड़क गया और कहने लगा ये रोज-रोज  की बीमारी को ही खत्म कर देता हूँ. इसके बाद अंदर रखे केरोसीन को मेरे ऊपर फेक दिया और आग लगा दी उसके बाद उसने खुद आग बुझाई और मुझे अस्पताल पहुंचाया।

MP: अतिथि विद्वानों के साथ आई NSUI, घड़ियाली आंसू बहाने वाले कागज के शेरों को सबक सिखाएगी जनता

पत्नी ने बताया की पति रोज कोई न कोई बात पर  झगड़ा करते थे और मारते भी थे उनको मैंने कई बार समझाया लेकिन वो मानते नहीं थे. पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति छोटी-छाेटी बाताें काे लेकर मानसिक अाैर शारीरिक प्रताड़ना देते हैं। पुलिस को पत्नी ने बताया की इस अत्याचार को मै सहती रही लेकिन अब सहन नहीं होता जिसके बाद पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फरार पति की तलाश पुलिस जोरो से कर  रही है. [signoff]  

Similar News