ऋषभ पंत का ऐड देखकर हंसल मेहता क्यों भड़क गए?
Hansal Mehta On Rishabh Pant's advertisement: फिल्म मेकर हंसल मेहता ने मांग रख दी कि ऋषभ पंत का ऐड हैट जाना चाहिए
Rishabh Pant's advertisement Hansal Mehta: इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में तो लिया नहीं जा रहा इसी लिए वह फ्री टाइम में ऐड ही किए ले रहे हैं. BCCI को उनके खेलने से दिक्कत होती है और फिल्म मेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) को उनके नए एडवर्टाइजमेंट से दिक्कत हो गई है. आखिर आदमी करे तो करे क्या जिए तो कैसे जिए भाई...
हंसल मेहता को ऋषभ पंत से क्या दिक्कत हो गई
आपने ड्रीम 11 वाला ऐड तो देखा ही होगा, जिसमे रोहित शर्मा कहते हैं 'अगर में क्रिकेटर नहीं होता तो क्या करता?' फिर सोचकर कहते हैं अच्छा हुआ क्रिकेट ही चुना। इसी तरह का ऐड अपने ऋषभ पंत को भी मिला लेकिन फिल्म मेकर हंसल मेहता को अलग ही चुल्ला छाया था इसी लिए उन्होंने बिना सोचे समझे ऋषभ पंत को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया और ऐड को हटाने की मांग कर दी.
उन्होंने कहा- ये बेहूदा और अपमानजनक ऐड है. अपना प्रचार कीजिए लेकिन कला और उसकी समृद्ध परंपराओं का मज़ाक उड़ाकर नहीं. मैं डिमांड करता हूं कि ड्रीम 11 इस ऐड को हटा दे.
दिक्क्त के हो गई भाया
हंसल मेहता का कहना है कि ऐड बनाने वालों और ऋषभ पंत ने कलाकारों का मजाक बना कर रख दिया है. यह कलाकारों के लिए अपमानजनक है. मुझे सैटायर अच्छा लगता है मगर इस ऐड में जो हुआ वो सैटायर तो नहीं है.
दरअसल ऋषभ पंत ने जो ऐड किया है उसमे वो सोचते हैं कि अगर मैं क्रिकेटर न होता तो क्या होता, फिर वो इमेजिन करते हैं कि वो शायद एक क्लासिकल सिंगर होते, इस दौरान अपनी कल्पना में वह बेहद घटिया राग लापते हैं. फिर वापस होश में आकर कहते हैं अच्छा हुआ मैंने क्रिकेट को चुना।