Sushant Singh Rajput Death Mistry: सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कारण आत्महत्या नहीं हत्या थी! बड़ा खुलासा हुआ
Sushant Singh Rajput Death Mystery: कपूर हॉस्पिटल के कर्मचारी ने दावा किया है कि सुशांत की हत्या हुई थी
Sushant Singh Rajput Death Mystery: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए 2.5 साल बीत गए हैं. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI भी अबतक इस डेथ मिस्ट्री को सुलझा नहीं पाई है. सुशांत के करीबियों से लेकर उनके परिवार वाले अभी तक यही कह रहे हैं कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है.
अब कपूर हॉस्पिटल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दावा किया है. उनका कहना है कि सुशांत की मौत आत्महत्या से नहीं हत्या के चलते हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसके सबूत मिलते हैं.
कपूर हॉस्पिटल के कर्मचारी का दावा
सुशांत सिंह राजपूत के शव की ऑटोप्सी कपूर हॉस्पिटल में हुई थी. कपूर हॉस्पिटल के ऑटोप्सी स्टाफ ने ही उनकी मौत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सुशांत के गले में जो निशान थे वो सुसाइड वाले नहीं थे, और उनका एक पैर फ्रैक्चर था, टूटे हुए पैर के साथ कोई फांसी के फंदे में नहीं झूल सकता
कपूर हॉस्पिटल के ऑटोप्सी स्टाफ ने कहा
"बॉडी देखने के बाद मैंने अपने सीनियर से कहा कि, सर ये सुसाइड का मामला है लेकिन ये थोड़ा अलग दिख रहा है। मुझे 28 साल हो गए ये करते हुए और करीब 50-60 हजार बॉडी मैंने देख रखा है। मगर बड़े साहब ने मेरी बातों को इग्नोर किया। सुसाइड केस में गले पर जो निशान रहता है सुशांत के गले में वो वैसा नहीं दिख रहा था। हाथ, पैर और बॉडी पर अलग तरह के निशान थे। अगर पैर में फ्रैक्चर हो तो आदमी खुद को हैंग नहीं कर सकता है। सुसाइड के मामले में मैंने जो मार्किंग बताया वो भी नहीं हो सकता।"
मैंने साहब को वीडियोग्राफी करने के लिए कहा तो उन्होंने मुझे चुप करा दिया और कहा तुम अपना काम करो, मैं अपना करूँगा, रिपोर्ट बनाने का काम डॉक्टर का है तुम्हारा नहीं है समझे।
अबतक क्यों सामने नहीं आया ऑटोप्सी स्टाफ?
सुशांत की मौत को लेकर दावा करने वाले ऑटोप्सी स्टाफ से जब पुछा गया कि आप 2 साल तक सामने आकर सच्चाई क्यों नहीं बता पाए? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- आप तब का माहौल जानते हैं कैसा था? मुझे अपनी जान गंवाने का डर था, मैं यह दावा करने के बाद अब खतरे में हूं, मैं महाराष्ट्र सीएम से अपील करता हूं कि मेरी और मेरे परिवार की हिफाजत करें, मैं CBI जांच में पूरी तरह से मदद करने के लिए तैयार हूं.
नार्को टेस्ट की मांग
कुछ दिन पहले सुशांत के पिता ने भी न्याय की मांग उठाई थी. उन्होंने कहा था कि- मुझे अब महाराष्ट्र सरकार पर भरोसा है, जो होगा सही होगा। पहले सरकार की बात पुलिस बोलती थी, ऐसा लगता है कि उद्धव ठाकरे का बीटा आदित्य ठाकरे का भी इस केस से नाता है. सुशांत की मौत किसी भी एंगल से आत्महत्या नहीं मर्डर था. CBI सही तरीके से जांच करें तो पूरा सच सामने आ जाए.