R Madhavan's Best Movies: रॉकेट्री देख ली? आर माधवन की बेस्ट फिल्मों के बारे में जान लो, एक भुतही मूवी भी है
R Madhavan's horror movie Name: आर माधवन ने काफी सेलेक्टिव फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी एक फिल्म ऐसी थी जो भयंकर भुतही थी
R Madhavan's Best Movies: आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट का इफेक्ट अब बॉक्स ऑफिस में दिखाई देने लगा है। फिल्म की कमाई पहले दिन तो काफी धीमी रही लेकीन अब इस फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाहॉल्स पहुंचने लगे हैं. वैसे आर माधवन की एक खासियत है वो कम फिल्मों में दिखाई देते हैं लेकिन उनकी जितनी भी फ़िल्में होती हैं काफी सेलेक्टिव होती हैं. अब आपने रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट देख ली है तो फटाफट R Madhavan की बेस्ट फ़िल्में भी देख डालिए।
आपको शायद ही मालूम होगा की मैडी ने अपने करियर की शुरआत में एक भुतही फिल्म में काम किया था, वो फिल्म ऐसी थी के अब रिलीज होती तो ब्लॉक बस्टर साबित होती। आर माधवन की हॉरर फिल्म बॉलीवुड में बनी अबतक की भुतही फिल्मों में सबसे ज़्यादा डरावनी थी.
आर माधवन की भुतही फिल्म (R Madhavan's horror film)
13 B:
6 मार्च 2009 में आर माधवन की भुतही फिल्म आई ही जिसका नाम था 13 B, बिलकुल नए कांसेप्ट के साथ बनी इस फिल्म को देखने वालों ने टीवी देखना छोड़ दिया था. हम फिल्म के बारे में आपको कोई भी हिंट नहीं देने वाले हैं. लेकिन इतना जरूर कहेंगे की अगर आप हॉरर मूवीस देखने के शौक़ीन हैं तो 13B को जरूर देखिये
Breathe
आर माधवन की एक वेब सीरीज Breathe को उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली, लेकिन इस वेब सीरज में माधवन ने साबित कर दिया था कि वो एक उम्दा दर्जे के एक्टर हैं. इस सीरीज की कहानी में उन्होंने एक पिता का रोल किया था जो अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
Rang De Basanti
दोस्ती, देशभक्ति पर बेस्ड रंग दे बसंती में आर माधवन आमिर खान के दोस्त का रोल करते हैं. वो फिल्म में एक जेट प्लेन पाइलट थे, पूरी फिल्म माधवन के इर्द-गिर्द घूमती है. काफी अच्छी फिल्म है
Three Idiots
आमिर खान आर माधवन और शरमन जोशी की फिल्म 3 इडियट्स तो अपने देखी ही होगी, इस फिल्म के बारे में बताने की ज्यादा जरूरत नहीं है
Tanu Weds Manu
आर माधवन और कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु को लोगों ने काफी प्यार दिया था इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल भी आया था
Rehna Hai Tere Dil men
ये फिल्म को काफी कमाल की थी, कॉलेज लाइफ का पहला प्यार और उस प्यार के लिए लव ट्राइएंगल का सीन, इस फिल्म में दिया मिर्जा, माधवन और सैफ अली खान थे, कॉमेडी, लव, दोस्ती से भरी रहना है तेरे दिल में आपको देखनी चाहिए
Vikram Vedha
इस फिल्म में माधवन ने पुलिस का रोल किया था जो गैंगस्टर से लड़ता है, ये फिल्म साऊथ में सुपर हिट हुई थी. अब ऋतिक रोशन और सैफ अली खान इसका हिंदी रीमेक बना रहे हैं.
Saala Khadoos
इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस में उतनी एहमियत नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी. माधवन इस फिल्म में एक बॉक्सिंग कोच का रोल करते हैं.