Is PS1 Based On Real Story: क्या पीएस1 फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, मणिरत्नम को इसे बनाने में 28 साल लग गए
Is PS1 Movie Based On Real History: PS-1 की कहानी तमिलनाडु में सबसे शक्तिशाली साम्राज्य चोला वंश और उनके शासन पर बेस्ड है
Is PS1 Based On True Story: क्या पीएस 1 फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, पीएस 1 की कहानी क्या है, क्या पीएस 1 असली इतिहास पर बेस्ड है? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब यूजर्स गूगल बाबा से पूछ रहे हैं. आखिर पूछें भी क्यों ना PS 1 फिल्म है ही ऐसी जिसका नाम हर जुबान पर है. PS 1 का फुलफॉर्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan: I) है. लेकिन इसे PS 1 के नाम से प्रमोट किया जा रहा है. जितना बड़ा इस फिल्म का बजट है उससे बड़ी इसकी स्टारकास्ट और उससे भी बड़ा इसे इसे बनाने में लगने वाला समय है. पीएस 1 के डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) को इसे बनाने में 28 साला का वक़्त लगा है. जब ये बात RRR के डायरेक्टर राजामौली को मालूम हुई तो वो हैरान रह गए.
PS 1 क्या है
What Is PS 1: पीएस 1 का मतलब पोन्नियिन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan: I) फिल्म से है. पोन्नियिन सेलवन बहुत बड़ी नॉवल है जो इतनी बड़ी थी कि साल 1950 से लेकर 1954 तक हर हफ्ते इसकी कहानी प्रकाशित होती थी. Ponniyin Selvan Novel टोटल 2210 पन्नो में लिखी गई एक एपिक स्टोरी है.
पीएस वन की कहानी (Story Of PS 1)
Story Of Ponniyin Selvan In Hindi: पोन्नियिन सेलवन का मतलब (Meaning Of Ponniyin Selvan), पानी का बेटा है. पहले ज़माने में कावेरी नदी को पोनी कहा जाता था. तो इसका मतलब कावेरी नदी का बेटा होता है. पीएस 1 की कहानी चोल साम्राज्य (Chola Dynasty) से है जो भारतीय इतिहास के सबसे शक्तिशाली साम्राज्य था जिसने पूरे दक्षिण भारत से लेकर कई दूसरे देशों में 400 साल तक शासन किया था. पीएस 1 की कहानी शुरू होती है एक उल्कापिंड से जो पृथ्वी की तरफ बढ़ता है और उसे लेकर भविष्यवाणी होती है कि यह उल्कापिंड चोल साम्राज्य के वंश को खत्म कर देगा। इसी बात को लेकर पूरे साम्राज्य में उथल पुथल मच जाती है.
क्या पीएस 1 सच्ची घटना पर आधारित है
Is PS 1 Based On True Events: दावे के साथ नहीं कहा जा सकता कि PS 1 की कहानी फिक्शन है। और ना ही ये कहा जा सकता है कि इस फिल्म में दिखाया गया हर एक वाकिया सच्ची घटना पर बेस्ड है. क्योंकी सब जानते हैं 10 वीं शताब्दी में चोल साम्राज्य हुआ करता था जो काफी समृद्ध था लेकिन उस वक़्त क्या-क्या हुआ सभी घटनाओं के बारे में तो कोई नहीं जनता।
पोन्नियिन सेलवन नॉवल किसने लिखी है
Ponniyin Selvan Novelist Name: ये एक 50 के दशक की एपिक नॉवल है जिसे महान नॉवलिस्ट कल्कि कृष्णमूर्ति (Kalki Krishnamurthy) ने लिखा था। उस वक़्त Ponniyin Selvan नाम की मैगजीन छपती थी. जैसा की हमने बताया 1950 से लेकर 54 तक हर हफ्ते पोन्नियिन सेलवन नॉवल का एक पेज प्रकाशित होता था.
पीएस 1 को बनाने में मणिरत्नम को इतना वक़्त क्यों लगा
1994 की बात है मणिरत्नम तबतक नामी डायरेक्टर बन चुके थे, वो अब कुछ बड़ा करना चाहते थे. उन्होंने बचपन में जिस पोन्नियिन सेलवन नॉवल की कहानियों को पढ़ा था वो उसे फिल्माना चाहते थे. मणिरत्नम ने पोन्नियिन सेलवन को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बना लिया था.
कमल हसन ने पोन्नियिन सेलवन के राइट्स 1994 में खरीद लिए थे. दोनों मिलकर इसे बनाने में जुट भी गए. लेकिन पोन्नियिन सेलवन की कहानी बहुत बड़ी थी और इतनी बड़ी कहानी को फिल्माना और उसके साथ न्याय करने के लिए बड़ा बजट भी चाहिए था जो उस वक़्त नहीं मिल सका.
प्रोजेक्ट बजट के कारण रुक गया और मणिरत्नम के साथ कमल हसन ने अपने पोन्नियिन सेलवन प्रोजेक्ट को ठन्डे बास्ते में डाल दिया। मगर मणिरत्नम के अंदर इसे बनाने की आग जल रही रही थी. इसी लिए उन्होंने 2012 में फिर से महेश बाबू और थालपति विजय को साइन कर इसपर काम करना शुरू किया। लेकिन चोल साम्राज्य जैसा महल कहीं मिला नहीं और VFX के लिए बजट था नहीं इसी लिए प्रोजेक्ट फिर रुक गया
लेकिन आज से 3-4 पहले दोबारा से मणिरत्नम ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने की कसम खा ली, अब तो 500 करोड़ के बजट की फ़िल्में भी बनकर अच्छा पैसा कमा रही थीं इसी लिए मणिरत्नम को प्रोड्यूसर भी मिले और चोल साम्राज्य की व्यापकता को दर्शाने वाले मजबूत VFX भी. अंत में जाकर PS-1 की शूटिंग पूरी हुई और आपके सामने 30 सितम्बर को यह एपिक फिल्म पेश हो जाएगी