Black Tiger Release Date: कौन थे 'डिटेक्टिक रविंद्र कौशिक' जिनपर अनुराग बसु 'ब्लैक टाइगर' फिल्म बना रहे हैं

Anurag Basu's film 'Black Tiger': अनुराग बसु ब्लैक टाइगर नाम की फिल्म बना रहे हैं जो एक भारतीय जासूस पर आधारित सच्ची कहानी है

Update: 2023-02-17 07:47 GMT

Black Tiger Film Story: कुछ समय पहले ऐसी चर्चा सामने आई थी कि फिल्म निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu) और सलमान खान (Salman Khan) मिलकर एक इंडियन जसूर पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम था ब्लैक टाइगर (Black Tiger) सब कुछ सेट था, फिल्म की स्टोरी को सलमान खान के हिसाब से ढाला जाने लगा था मगर बाद में सलमान खान ने ब्लैक टाइगर फिल्म से खुद को अलग कर लिया। 

कौन थे जासूस रविंद्र कौशिक 

दरअसल ब्लैक टाइगर के नाम से मशहूर जासूस रविंद्र कौशिक (Detective Ravindra Kaushik). जिन्होंने भारत सरकार की तरफ से साल 1975 से लेकर 1983 तक पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी की. उन्हें भारत के सबसे महान जासूसों में गिना जाता है. 

RAW एजेंट डिटेक्टिव रविंद्र कौशिक राजस्थान में 11 अप्रैल 1952 को एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे थे. उनके पिता जे एम कौशिक IAF अधिकारी थे. रविंद्र कौशिक ने बी.कॉम किया था और थिएटर में एक्टिंग करते थे. वो एक उम्मदा एक्टर थे. बाद में उन्हें RAW ने रिक्रूट कर लिया था. 

जासूस रविंद्र कौशिक की कहानी 

उन्हें दो साल तक दिल्ली में ट्रेनिंग दी गई और पाकिस्तान में अंडर कवर एजेंट बनाकर जासूसी करने के लिए भेज दिया था. उन्होंने उर्दू सीखी और खुद को एक पाकिस्तानी मुस्लिम के रूप में ढाल दिया। जब वो 23 साल के थे तो दुश्मन देश पाकिस्तान में मिशन के लिए भेज दिए गए थे. 

उनका नया नाम "Nabi Ahmed Shakir" था. वह कराची युनिवर्सिटी में पढ़ने लगे. वहां से LLB किया और पाकिस्तानी आर्मी ज्वाइन कर ली. उन्हें कमीशंड ऑफिसर का पद मिला। और बाद में प्रमोट होकर वह मेजर बन गए. उन्होंने पाकिस्तानी लड़की अमानत से शादी कर ली जो पाक आर्मी में दर्जी का काम करने वाले टेलर की बेटी थी. वह 1983 तक RAW के लिए काम  करते रहे और भारत को पाकिस्तानी आर्मी और सरकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते थे. उन्हें Black Tiger का टाइटल इंदिरा गांधी ने दिया। 

रविंद्र कौशिक की मौत कैसे हुई 

सितंबर 1983 में RAW ने Low-Level Operative शुरू किया। पाकिस्तानी आर्मी में मेजर बनकर बैठे इंडियन डिटेक्टिक Black Tiger यानी रविंद्र कौशिक से सम्पर्क करने के लिए Inayat Masih नाम के व्यक्ति को उनके पास भेजा गया. मगर इनायत मसीह पकड़ा गया. ISI ने रविंद्र कौशिक की सच्चाई का पता लगा लिया। दो तक ISI और पाक सेना का टॉर्चर सहने के बाद रविंद्र कौशिक को 1985 में मौत की सज़ा सुनाई गई. बाद में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने सज़ा ए मौत को आजीवन कारावास में बदल दिया। 

16 साल तक रविंद्र कौशिक सियाकोट, कोट लखपत और मिआँवली जेल में टॉर्चर सहते रहे, मगर उन्होंने भारत के बारे में एक राज नहीं बाहर आने दिया। उन्होंने चुपके से किसी तरह अपने परिवार को खत भेजा जिसमे लिखा था- क्या भारत जैसे बड़े देश के लिए कुर्बानी देने वालों को यही मिलता है? 

नवंबर 2001 को मिआँवली जेल में रविंद्र कौशिक की मौत हो गई. कौशिक परिवार का आरोप था कि भारत सरकार ने उन्हें पहचानने तक से मना कर दिया था. और उन्हें जेल से छुड़ाने तक की मदद नहीं की थी. 

2019 में जॉन अब्राहिम की फिल्म आई थी. रोमिओ-अकबर वाल्टर, यह रविंद्र कौशिक पर आधारित थी. मगर इस फिल्म में खुलकर उनका नाम नहीं लिया गया था. 

अनुराग बसु यही फिल्म बना रहे 

अब रविंद्र कौशिक पर फिल्म निर्देशक अनुराग बसु Black Tiger नाम से फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल करने वाले थे. मगर YRF की टाइगर फ्रैंचाइज़ी में वह पहले से टाइगर नाम के एजेंट का रोल कर रहे हैं. इसी लिए उन्होंने ब्लैक टाइगर से खुद को अलग कर लिया था. 

 



Similar News