नामांतरण कराने पहुंची महिला नहीं दे सकी रिश्वत, तो उसके बदले पटवारी ने लूट ली अस्मत

मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक पटवारी ने महिला से जमीन और घर के नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग की. महिला रिश्वत नहीं दे सकी तो पटवारी ने उसके साथ रेप (Rape) किया. इसके बाद फिर महिला जब पति के साथ दस्तावेज के लिए गई तो पटवारी उससे ज्यादती करने लगा. फिलहाल महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पटवारी फरार बताया जा रहा है. ;

Update: 2021-08-03 19:15 GMT

मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक पटवारी ने महिला से जमीन और घर के नामांतरण के एवज में रिश्वत की मांग की. महिला रिश्वत नहीं दे सकी तो पटवारी ने उसके साथ रेप (Rape) किया. इसके बाद फिर महिला जब पति के साथ दस्तावेज के लिए गई तो पटवारी उससे ज्यादती करने लगा. फिलहाल महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पटवारी फरार बताया जा रहा है. 

रिश्वत नहीं मिली तो लूट ली आबरू 

मामला भिंड जिले के गोहद का है. जहां खोरिया तोर में रहने वाली एक महिला ने पटवारी संजय पाठक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि पटवारी संजय पाठक के पास वह अपने घर और जमीन के नामांतरण के लिए गई थी. पटवारी द्वारा उससे 5 हजार रूपए रिश्वत के तौर पर मांगे गए थें. 

महिला ने पटवारी से कहा कि उसका पति कोई काम धंधा नहीं करता इसलिए वह रिश्वत नहीं दे सकती. तब पटवारी ने अजीब मांग रखी और उसकी आबरू लूट ली, इसके बाद वह दस्तावेज लेकर चला गया. 

दूसरी बार की जबरदस्ती की कोशिश

महिला के मुताबिक पटवारी के जबरदस्ती करने की बात उसने पति को नहीं बताई लेकिन कुछ दिनों बाद जब वो फिर से पति के साथ पटवारी के पास कागजात लेने पहुंची तो पहले तो पटवारी ने बहाने से पति को घर के बाहर भेज दिया और उसके साथ फिर से जबरदस्ती करने की कोशिश की. उसने शोर मचाया तो पति वहां पहुंचा और उसे पटवारी के चंगुल से बचाया जिसके बाद दोनों थाने पहुंचे और पटवारी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. फिलहाल पटवारी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

Similar News