मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री के बंगले में फायरिंग के बाद उनके भतीजे की धारदार हथियार से हत्या
भिंड. मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे मिथुन भदौरिया की हत्या कर दी गई है. इसके कुछ दिनों पहले ही राज्यमंत्री के बंगले के बाहर फायरिंग भी हुई थी. उनके भतीजे की हत्या भिंड जिले के गोरमी थानाक्षेत्र में हुई है.
भिंड. मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे मिथुन भदौरिया की हत्या कर दी गई है. इसके कुछ दिनों पहले ही राज्यमंत्री के बंगले के बाहर फायरिंग भी हुई थी. उनके भतीजे की हत्या भिंड जिले के गोरमी थानाक्षेत्र में हुई है.
भिंड पुलिस के मुताबिक गोरमी थानाक्षेत्र के अकलोनी से आधा किलोमीटर दूर अछाई गांव में एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने प्रथमदृष्टया मौत का कारण हत्या होना बताया है. मृतक के गले से लेकर पैर तक कई जगह घाव हैं, जो प्रारंभिक पड़ताल में कुल्हाड़ी के बताए गए हैं. युवक की पहचान 30 वर्षीय मिथुन भदौरिया के रूप में हुई है.
रविवार रात घर से निकल गया था
पुलिस के मुताबिक़ रविवार रात को वह 11 बजे बिना बताए घर से निकल गया था. जब देर रात तक वह वापस नहीं आया तो परिजन को चिंता हुई. जिस पर मिथुन की तलाश शुरू हुई. पर वह कहीं नहीं मिला. सोमवार सुबह अकलोनी से आधा किलोमीटर दूर अछाई गांव में सीमेंट रोड के किनारे मंत्री के रिश्तेदार का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी.
क्यों आया था अछाई गांव
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि मिथुन रात 11 बजे घर से निकला और देर रात यहां आया. सुबह उसका शव मिला है. अब यह पता नहीं चल रहा है कि वह किस काम से अछाई गांव आया था. पड़ोसी गांव में आने का कारण पता चलते ही हत्या की वजह और हत्या करने वाले सभी के नाम सामने आ जाएंगे. SDOP गोरमी राजेश राठौर ने बताया कि मिथुन भदौरिया का शव मिला है. सोमवार सुबह अछाई गांव के पास पड़ा मिला है. शरीर पर कई जगह घाव हैं. जांच की जा रही है.
मंत्री के बंगले के बाहर भी हुई थी फायरिंग
बताया जा रहा है मिथुन, राजयमंत्री ओपीएस भदौरिया का भतीजा है. जो मंत्री के गृहग्राम अकलोनी का ही निवासी है. कुछ दिनों पूर्व ही मंत्री के मेहगांव स्थित सरकारी आवास के बाहर फायरिंग भी हुई थी. हांलाकि पुलिस हत्या के मामले में कुछ बताने से बच रही है और राज्यमंत्री की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है.