HOLI SPECIAL : हबीबगंज से रीवा के बीच रेवांचल में 102 वेटिंग, स्पेशल में 381 सीटें खाली, पर किराया 125 रुपए ज्यादा, पढ़िए खबर : REWA NEWS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;

Update: 2021-02-16 06:13 GMT

हबीबगंज से रीवा के बीच प्रतिदिन चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में 102 वेटिंग हैं। यह वेटिंग स्लीपर श्रेणी की है, जो होली के नजदीक आते तक और बढ़ेगी। हर साल होली के पूर्व इस मार्ग पर यात्रियों का दबाव अधिक रहता है। इसे देखते हुए रेलवे ने स्पेशल रेवांचल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। इसकी घोषणा एक माह पूर्व की जा चुकी है। इस ट्रेन में होली के दो दिन पूर्व 8 मार्च की स्थिति में स्लीपर की 381 बर्थ खाली है लेकिन किराया 125 रुपए अधिक होने के कारण यात्री टिकट नहीं ले रहे हैं। रेलवे यह राशि स्पेशल श्रेणी के नाम पर ले रहा है। भोपाल से दिल्ली, मुंबई, नागपुर, जबलपुर व उज्जैन मार्ग की तरफ जाने वाली ट्रेनों भी वेटिंग हैं। इन मार्गों पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें नहीं चलाई हैं। सिर्फ साप्ताहिक ट्रेनें हैं। उनमें भी होली के पूर्व 8 व 9 मार्च की स्थिति में 30 से लेकर 100 वेटिंग है।

हबीबगंज से रीवा के बीच ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

------------

- हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन (02185) हबीबगंज से 6, 8 और 9 मार्च को रात 11.30 बजे चलकर, रात 11.45 बजे भोपाल, रात 1.50 बजे बीना, सुबह 8.20 बजे सतना और सुबह 9.30 बजे रीवा पहुंचेगी।

- रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन (02186) रीवा से 8 व 9 मार्च को सुबह 10.25 बजे चलकर दोपहर 1.40 बजे कटनी मुडवारा, शाम 5.55 बजे बीना, रात 8.05 बजे भोपाल और रात 8.25 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन (02189) हबीबगंज 11 व 12 मार्च को सुबह 10.30 बजे चलकर दोपहर 12.50 बजे बीना और रात 8.30 बजे रीवा पहुंचेगी।

- रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन (02190) रीवा से 10, 11 व 12 मार्च को रीवा से रात 11.40 बजे चलकर सुबह 6.55 बजे बीना, सुबह 9.15 बजे भोपाल और सुबह 9.35 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

ज्यादा किराए वाली ट्रेनों में सीटें खाली

होली के दो दिन पूर्व तक भोपाल से नई दिल्ली के लिए जाने वाली महंगी ट्रेनें जैसे, शताब्दी, दुरंतो व राजधानी ट्रेनों में बर्थ खाली हैं लेकिन इनका किराया एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों की तुलना में 20 से 30 फीसदी अधिक है।

भोपाल से मार्गवार ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

-----------------

भोपाल-दिल्लीः सचखंड, झेलम, जीटी, केरला, मालवा व पंजाब मेल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी में 35 से 121 तक, एसी श्रेणी में 7 से 40 तक की वेटिंग है।

भोपाल-रायपुरः छत्तीसगढ़, अमरकंटक, गोंडवाना एक्सप्रेस में स्लीपर से लेकर एसी क्लास तक न्यूनतम 10 से 80 वेटिंग है। इस मार्ग पर चलने वाली बिलासपुर राजधानी में कन्फर्म मिलने की संभावना है।

भोपाल-गोरखपुरः इस मार्ग पर चलने वाली कुशीनगर, एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट, राप्तीसागर, पुणे-गोरखपुर और पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस की सभी श्रेणियों में 8 से लेकर 122 तक की वेटिंग हैं।

भोपाल-मुंबईः राजधानी एक्सप्रेस को छोड़ दे तो भोपाल से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर रुकने वाली एक भी ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं है।

भोपाल-प्रयागराजः इस मार्ग पर तुलसी, कामायनी, शिप्रा एक्सप्रेस चलती हैं। इनमें किसी भी श्रेणी में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं।

नोटः ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति 8 मार्च की है, जो सोमवार रात 8 बजे देखी गईं हैं।

------------

जरुरत के हिसाब से स्पेशल ट्रेनें चलाईं जाती हैं। इनका किराया स्पेशल श्रेणी के आधार पर बोर्ड ने पूर्व से तय कर रखा है। इसमें जोन स्तर से कुछ नहीं होता। जरूरत पड़ी तो और ट्रेनें चलाने के प्रयास किए जाएंगे।

- प्रियंका दीक्षित, मुख्य प्रवक्ता, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन

-------------

अजमेर उर्स के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें

अजमेर में होने वाले उर्स के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ये भोपाल व संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी।

- मदार जंक्शन-नादेंड़ स्पेशल एक्सप्रेस (07642) मादर जंक्शन से 4 मार्च को रात 11ः25 बजे चलकर 5 मार्च को रात 12.45 पर भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। यह रात 12.17 पर संत हिरदाराम नगर स्टेशन और अगले दिन 7 मार्च को सुबह 7 बजे अजमेर पहुंचेगी।

- जयपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (07126) 03 मार्च को अजमेर से चलकर 4 मार्च को दोपहर 2ः02 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन और 2.50 भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। यह 5 मार्च को सुबह 10 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

- अजमेर-काचीगुड़ा स्पेशल एक्सप्रेस (07130) 04 मार्च को अजमेर से चलकर 5 मार्च को सुबह 6.57 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन और सुबह 7.30 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। यह अगले दिन 6 मार्च को दोपहर 3.25 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।

- अजमेर-नेल्लौर स्पेशल एक्सप्रेस (07228) 5 मार्च को अजमेर से रात 11.45 पर चलकर 6 मार्च को दोपहर 2.15 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन और 2.30 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। यह 7 मार्च को शाम 6 बजे नेल्लौर स्टेशन पहुंचेगी।

Similar News