अनूपपुर: चिकित्सक को दिव्यांग महिला के पति ने दी जान से मारने की धमकी, प्रकरण दर्ज

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) में चिकित्सक जान से मारने की धमकी दी गई जिसका प्रकरण दर्ज किया गया।;

Update: 2022-03-04 13:29 GMT

POLICE_FIR

Anuppur MP News: अनूपपुर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में दिव्यांग महिला के पति द्वारा चिकित्सक केवी प्रजापति के साथ अभद्रता करते हुए जाने से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। चिकित्सक द्वारा आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की गई। जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 353, 294, 506 एवं 3,4 चिकित्सा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

क्या है मामला

बताया गया है कि जिला चिकित्सालय में जिला स्तरीय दिव्यांग परीक्षण बोर्ड का आयोजन किया गया था। जिसमें परीक्षण के पश्चात दिव्यांग व्यक्तियों का प्रमाण पत्र बनाया जा रहा था। इसी दरमियान विकलांग राखी सोनी का परीक्षण करने के बाद चिकित्सक द्वारा 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाया गया। जबकि पूर्व में राखी सोनी का 70 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बना था। इसी बात को लेकर महिला का पति राजेश सोनी से विवाद करते हुए 70 प्रतिशत विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने पर अड़ा रहा। बताते हैं इस दौरान आरोपी ने चिकित्सक के साथ गाली-गलौज कर धमकी दी। घटना के बाद सभी चिकित्सक लामबंद होकर थाने पहुंचे। जहां आरोपी के खिलाफ चिकित्सकों ने शिकायत की। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News