अनूपपुर: राशन मिलने में हुई देरी तो महिला सेल्समैन के साथ मारपीट कर फाडे़ दस्तावेज, प्रकरण दर्ज
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) में महिला सेल्समैन के साथ मारपीट की गई।;
Anuppur MP News: जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में बीते दिवस शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पदस्थ महिला सेल्समैन प्रीति सिंह पुत्री अमर सिंह 29 वर्ष के साथ राशन लेने आए युवक द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट की गई। इस दौरान आरोपी द्वारा कार्यालय में रखे दस्तावेजों को भी फाड़ दिया गया। फरियादी द्वारा घटना की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 506, 427 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने बताया कि बीते दिवस फरियादी सेल्समैन उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण का कार्य कर रही थी। इसी दरमियान मौके पर पहुंचे जावेद उर्फ मोटू निवासी वार्ड 9 द्वारा राशन की मांग की गई। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण राशन वितरण में देरी हो रही थी। जिस पर आरोपी ने मेरे साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। इस दौरान आरोपी ने वितरण केन्द्र में रख जरूरी दस्तावेजों को भी नष्ट कर दिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की माने तो अभी आरोपी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।