अनूपपुर: पेड़ से टकराई कार, तीन की मौत, दो घायल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) में भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत हो गयी।;

Update: 2022-03-13 13:02 GMT

Anuppur News: अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम के समीप रविवार की सुबह तेज रफतार कार पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के कारण कार में सवार 5 लोगों में से जहां 3 लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।

अमरकंटक जाते समय हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि नई कार खरीदने परिवार के सदस्य अमरकंटक पूजा करने जा रहे थे। लेकिन जैसे ही कार राजेन्द्रग्राम थाना के करौंदी मोड़ के समीप पहुंची कार का चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना की विभीषिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार से टकराने के बाद कार दो टुकड़ों में विभक्त हो गई।

ये हैं मृतक और घायल

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारण कार में सवार वर्षा श्रीवास्तव, मनु सिंह और सानू श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सौरभ शर्मा और दिव्यांशू गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मृतक और घायल अनूपपुर के हैं।

Tags:    

Similar News