अनुपपुरः क्रेटा वाहन से 25 लाख का गांजा जब्त, रीवा और यूपी के तस्कर गिरफ्तार
अनुपपुर। शहडोल के अनुपपुर जिले अंतर्गत जतहरी थाना की पुलिस ने मुख्बिर की सूचना पर क्रेटा वाहन को रोका और तलाशी ली तो वाहन से पुलिस के हाथ गांजा की बड़ी खेप लग गई। पुलिस गांजा तस्करी मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ पुलिस कर रही है।
अनुपपुर। शहडोल के अनुपपुर जिले अंतर्गत जतहरी थाना की पुलिस ने मुख्बिर की सूचना पर क्रेटा वाहन को रोका और तलाशी ली तो वाहन से पुलिस के हाथ गांजा की बड़ी खेप लग गई। पुलिस गांजा तस्करी मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ पुलिस कर रही है।
उड़ीसा से लाया जा रहा था गांजा
बताया जा रहा है कि गांजा तस्कर छत्तीसगढ़ से लागे हुये उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर रीवा आ रहे थे। उन्हे अनुपपुर की पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस की पूछताछ में रीवा के कई गांजा तस्करो का नाम भी सामने आया है। पकड़े गये तस्करों में अमृतलाल यादव रीवा का रहने वाला है जबकि लक्ष्मण केवट यूपी का निवासी बताया जा रहा है।
25 लाख रूपये कीमत का है गांजा
जानकारी के तहत पुलिस के हाथ जो गांजा क्रेटा वाहन से लगा है। उसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रूपये के लगभग है। जब्त किया गया गांजा दो क्विटंल से ज्यादा वजन का पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस गांजा मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
ज्ञात हो कि रीवा सहित आसपास के क्षेत्र में उड़ीसा से व्यापक पैमाने पर गांजा की तस्करी की जा रही है। पूर्व में रीवा पुलिस उड़ीसा का गांजा जब्त कर चुकी है।