अनूपपुर नागरिक आपूर्ति वित्त प्रबंधक 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप, रीवा लोकायुक्त ने की कार्रवाई
नागरिक आपूर्ति विभाग, अनूपपुर के प्रबंधक वित्त को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. सोमवार शाम रीवा लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है.
Anuppur Lokayukta Rewa Trap News in hindi: अनुपपूर। एलआरटी परिवहन का वर्क आर्डर जारी करने के नाम से 50 हजार रूपये के रिश्वत लेते हुए अनूपपुर नागरिक आपूर्ति प्रबंधक मधुसूदन उपाध्याय को रीवा लोकायुक्त की टीम ने ट्रेप कर लिया है। पकड़े गए प्रबंधक के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
एक लाख रूपये की थी मांग
संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में संचालित मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कॉपोरेशन लिमिटेड कार्यालय अनूपपुर में पदस्थ प्रबंधक वित्त मधुसूदन उपाध्याय के खिलाफ मोहम्मद मसरूर हुसैन पिता महमूद हुसैन, वार्ड नंबर 17 नियर न्यू बस स्टैंड शहडोल ने शिकायत किया था कि प्रबंधक के द्वारा उनसे एक लाख रूपये के रिश्वत की मांग की जा रही है। प्रबंधक के द्वारा उसका वर्कर आर्डर पैसे के लिए जारी नही किया जा रहा है।
देर शाम हुई कार्रवाई
शिकायत मिलने पर रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जियाउल खान सहित 12 सदस्यीय टीम तैयार कर प्रबंधक के कार्यालय मे दंबिश दी गई और 50 हजार रूपये की रिश्तव लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि जिस समय शिकायत कर्त्ता रूपये दे रहा था। उसके कक्ष में लोकायुक्त के अधिकारी मौजूद थें।
खाद्य मंत्री के गृह जिले में यह दूसरी कार्रवाई
ज्ञात हो कि शिवराज सरकार के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल साहू (Food Minister of Shivraj government Bisahulal Sahu) के गृह जिला अनूपपुर में उनके ही विभाग का लगातार यह दूसरा अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा गया है। इसके पूर्व जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी रहे अंबोज श्रीवास्तव को लोकायुक्त टीम ने 1 अक्टूबर को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा था।