संक्रमित सिस्टम में मानवता शर्मसार: UP पुलिस की बर्बरता, मास्क न पहनने पर युवक के हाथ में ठोक दी कील
UP News Live / Bareilly: यूपी पुलिस की बर्बरता सामने आई है। एक मामला बरेली का है। यहां थाना बारादरी के जोगी नवादा में मास्क न पहनने पर एक युवक के हाथ और पैरों में कीलें ठोकने का आरोप पुलिस पर लगा है। ब
UP News Live / Bareilly: यूपी पुलिस की बर्बरता सामने आई है। एक मामला बरेली का है। यहां थाना बारादरी के जोगी नवादा में मास्क न पहनने पर एक युवक के हाथ और पैरों में कीलें ठोकने का आरोप पुलिस पर लगा है। बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले रंजीत के हाथ और पैर में कील ठुंकी हुई है।
परिजनों का कहना है कि वह रात करीब 10 बजे घर के बाहर बैठा था। पुलिस गश्त पर आई और रंजीत पर बिफर गई। पुलिस उसे थाने ले गई और उसके हाथ-पैर में कीलें ठोंक दीं। पुलिस ने थाना में रंजीत के साथ जमकर मारपीट की है।
रंजीत की मां शीला देवी ने थाने में शिकायती की है। हालांकि, एसएसपी रोहित सजवाण ने आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि युवक ने 24 मई को पुलिस के साथ अभद्रता की थी।
बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहा था। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह साजिश रच रहा है। उसने खुद ही कील ठोंक ली है।
पुलिस पर मारपीट का आरोप
इसी तरह यूपी के मऊ जिले के थाना मोहम्मदाबाद में एक युवक से पुलिसकर्मियों की मारपीट का मामला सामने आया है।
आरोप है कि युवक अपने घर के बाहर खड़ा था और उसी समय वहां पहुंचे दो पुलिसकर्मी उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गए और उसके साथ मारपीट किये है। पुलिस ने फिलहाल इसकी जांच करने की बात कही है।
तिलक से लौट रहे युवको से मारपीट
वही रायबरेली की पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने तिलक चढ़ाकर लौट रहे 5 युवकों को रातभर सूची चौकी में बंद करके बेरहमी से पीटा है।
युवकों का कहना है कि दोस्त की बहन का तिलक चढ़ाकर वह सभी लौट रहे थे। तभी सादे कपड़ों में बगहा चंगल के पास खड़े चौकी इंचार्ज मृत्युंजय कुमार ने उन्हें कार रोकने का इशारा किया।
जब वे नहीं रुके तो आगे जाकर उन्हें 112 पुलिस की मदद से घेरकर पकड़ लिया गया। इसके बाद सभी की रातभर पिटाई की गई।
पुलिस का कहना है कि ये सभी शराब के नशे में पुलिस के साथ अभद्रता कर रहे थे। पुलिस को गाली देकर भाग रहे थे। इन सभी के खिलाफ धारा-151 के तहत कार्रवाई की जा रही है।