MP के मैहर में बस-ट्रक की भिड़ंत: रीवा से नागपुर जा रही थी बस, 10 यात्रियों की मौत; 24 घायल
मध्य प्रदेश के मैहर जिले में रीवा से नागपुर जा रही आभा ट्रेवल्स की यात्री बस और पत्थर से लदे ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, 24 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा NH 30 पर हुआ जब बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
मध्य प्रदेश के मैहर जिले में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही आभा ट्रेवल्स की यात्री बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ जब बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी और यह घटना नेशनल हाईवे 30 पर नादन देहात पुलिस स्टेशन के पास हुई।
यह बस प्रयागराज से रवाना होकर रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी और बीच में रीवा के रास्ते से गुजर रही थी। पुलिस के अनुसार, बस बहुत तेज गति से चल रही थी और अचानक नेशनल हाईवे 30 पर एक पत्थरों से लदे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद 6 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान 4 और लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 10 हो गई। मृतकों में सभी पुरुष थे, जिनमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल था।
घायलों को तत्काल रीवा के संजय गाँधी स्मृति चिकित्सालय (SGMH) और मैहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बचाव कार्य में पुलिस और राहत टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। गैस कटर और JCB का इस्तेमाल कर बस के मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को रात 2 बजे तक पूरा किया गया।
इनकी गई जान
- लल्लू यादव पिता राम अवतार यादव (60) प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
- राजू उर्फ प्रांजल पिता जितेंद्र (18) जौनपुर, उत्तर प्रदेश
- अम्बिका प्रसाद पिता मोतीलाल (55) जौनपुर, उत्तर प्रदेश
- गणेश साहू पिता अजय कुमार साहू (2) नागपुर, महाराष्ट्र
- पांच मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
ये हुए घायल
- अजय कुमार गुप्ता पिता उमेश कुमार गुप्ता (21) गढ़, रीवा
- प्रवीण रामकुमार श्रीवास, नागपुर, महाराष्ट्र
- प्रमोद रामकुमार श्रीवास, नागपुर, महाराष्ट्र
- अब्दुल रकीब, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
- सुफियान, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
- सरिता यादव पति प्रदीप कुमार यादव (32) बदलापुर, महाराष्ट्र
- नगीना साहू पति उमाशंकर साहू (45) बीबीपुर, उत्तर प्रदेश
- शिवशंकर पिता गया प्रसाद (27) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
- रेखा गुप्ता पति संतोष गुप्ता (40) जौनपुर, उत्तर प्रदेश
- प्रियांशी गुप्ता पिता संतोष गुप्ता (7) संभलगंज, उत्तर प्रदेश
- कन्हैया लाल पिता रामदेव (65) जौनपुर, उत्तर प्रदेश
- अजय कुमार साहू, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
- गीता साहू पत्नी अजय कुमार साहूहू, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
- आरवी पिता अजय कुमार साहू (5) जौनपुर, उत्तर प्रदेश
- आरुषि पिता अजय कुमार साहू (7) जौनपुर, उत्तर प्रदेश
- फिलहाल बाकी घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि बस की गति काफी तेज थी, जिसकी वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता की घोषणा की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जताया दुख