कोरोना इफ़ेक्ट / UP में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्‍कूल 24 से 31 मार्च तक के लिए बंद

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 24 से 31 मार्च तक राज्‍य में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के सभी स्‍कूल बंद करने का निर्णय लिया है। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को वरिष्‍ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ कोरोना स्थिति की समीक्षा की। राज्‍य में कोविड के नये रोगी आने से योगी सरकार संक्रमण की रोकथाम के एहतियाती उपाय कर रही है। 

Update: 2021-03-23 14:39 GMT

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 24 से 31 मार्च तक राज्‍य में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के सभी स्‍कूल बंद करने का निर्णय लिया है। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को वरिष्‍ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ कोरोना स्थिति की समीक्षा की। राज्‍य में कोविड के नये रोगी आने से योगी सरकार संक्रमण की रोकथाम के एहतियाती उपाय कर रही है। 

कोरोना के बढते मामलों के मद्देनजर नये दिशानिर्देश जारी

राज्‍य में कोरोना के बढते मामलों के मद्देनजर सरकार ने नये दिशानिर्देश जारी किए हैं। राज्‍य के मुख्‍य सचिव आर के तिवारी ने सभी जिला मजिस्‍ट्रेटों, राज्‍य के सभी वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों और पुलिस आयुक्‍तों को कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए कदम उठाने का कहा है।

Tags:    

Similar News