कार पर पलटा डीजल टैंकर, हुई चकनाचूर, 7 लोगों की मौके पर मौत

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जाता है कि डीजल से भरा टेंकर एक कार के उपर अनियंत्रित होकर पलट गया। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार में सवार सभी 7 लोगों की मौके पर दब बाजे से मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनंका खिच गया। 

Update: 2021-02-24 08:46 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जाता है कि डीजल से भरा टेंकर एक कार के उपर अनियंत्रित होकर पलट गया। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार में सवार सभी 7 लोगों की मौके पर दब बाजे से मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनंका खिच गया। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात 12.30 बजे के करीब यमुना एक्सप्रेस-वे माइल स्टोन 68 के पास एक भीषण सडक हादसा हुआ। जिसमें 7 लोगो के मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है। वहीं बताया जा रहा है कि मरने वाले एक ही परिवार के हैं। 

कार की हालत देखते ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा ेिकतना भयानक था। टैकर के पलट जाने से कार पूरी तरह पिचक कर चकनाचूर हो गई थी। हादसे की सूचना पुलिस को फोन के माध्यम से दिया गया। 
हादसे की जानकारी होने के बाद पुलिसकर्मी मैाके परह पहुच गये। वही एक्सप्रेस वे कर्मचारी पहले से मौजूद से दोनो ने मिलकर सभी कार से शवों निकाला और  पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। 

पुलिस ने मरने वालों की पहचान कर ली हैं। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे है। मरने वालेां में चार लोग एक ही परिवार के है तो वही अन्य में ड्राइवर तथा दो अन्य परिचित रहें होंगे। जो एक साथ सफर कर रहे थे। 
 

Tags:    

Similar News