नहीं रही 'स्पॉटी', 10 शावकों से बांधवगढ़ को गुलजार करने वाली बाघिन का निधन, 9 माह में 7 की जान गई
बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व: ताला जोन की प्रसिद्ध बाघिन स्पॉटी का शव शेषशैय्या बीट में मिला. शरीर के सभी अंग सलामत थे.;
उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) को दस शावक देने वाली 11 वर्षीय बाघिन स्पॉटी ने सोमवार को दम तोड़ दिया. पार्क प्रबंधन के अनुसार वो बीमार थी और कई दिनों से शरीर के आंतरिक अंग ठीक से काम नहीं कर रहे थे.
ताला जोन की प्रसिद्ध बाघिन स्पॉटी का शव शेषशैय्या बीट में मिला. शरीर के सभी अंग सलामत थे. पार्क प्रबंधन के अनुसार गश्ती दल को एक दिन पहले शाम 5.30 बजे बाघिन लेटी हुई मिली थी. सोमवार को जब बांधवगढ़ की रेस्क्यू टीम वहां पहुंची तो उसने बाघिन को मृत पाया.
कमजोर व भूखी-प्यासी थी
पार्क प्रबंधन ने स्थल पर ही शव का परीक्षण किया. विसरा सैंपल लिया गया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक राजीव मिश्रा ने बताया कि बाघिन वृद्ध होने के साथ ही डिहाइड्रेशन का शिकार हो गई थी और शारीरिक रूप से कमजोर थी. जांच में शरीर शिथिल व कमजोर पाया गया. आंतरिक अंगों में संक्रमण के लक्षण मिले हैं. इसकी फारेंसिक जांच कराई जाएगी.
9 माह में गई 7वीं जान
साल 2022 में अब तक 7 बाघों की मौत हो चुकी है. इनमें से दो वयस्क बाघिन व चार शावक थे.