एमपी के उमरिया में नाले में गिरी कार, तीन घायल, बाल-बाल बचे बच्चे
MP Umaria News: परिजनों के यहाँ जाते समय कार अनियंत्रित होने से हुआ हादसा।
MP Umaria News: उमरिया जिले (Umaria District) के ताला-उमरिया मार्ग में धमोखर बैरियर के समीप बीते दिवस अनियंत्रित हुई कार नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार पांच में से तीन लोग घायल हो गए, जबकि उसमें सवार दो बच्चे बाल-बाल बच गए। घायलों को जिला चिकित्सालय उमरिया ले जाया गया। घायलों की हालत सामान्य बनी हुई है।
कैसे हुआ हादसा
बताया गया है कि मानपुर विकासखंड के सिंगुड़ी निवासी सीताराम पुत्र रामकृपाल सूर्यवंशी बीते दिवस अपने परिजनों के साथ उमरिया जा रहे थे। घमोखर बैरियर के समीप पहुंचते ही कार चालक सीताराम उस पर नियंत्रण नहीं रख पाए, अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे नाले में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
बारिश बनी कारण
बताया गया है कि घटना स्थल के समीप अचानक आए मोड़ के कारण तेज रफ्तार में कार चला रहा चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनियंत्रित हुई कार फिसल गई। गौरतलब है कि इस दौरान बारिश भी हो रही थी, सड़क में फिसलन भी थी। जिससे यह हादसा हो गया। गनीमत तो यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।