जंगल गई किशोरी पर तेदुए ने हमला कर उतारा मौत के घाट : SIDHI NEWS
सीधी। महुआ बीनने के लिये जंगल गई किशोरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया। घटना में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये जहां किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बस्तुआ अंतर्गत बीट गुडुहा गिद्धा पहाड़ी के चूल्हा खोला जंगल की बताई गई है।
सीधी। महुआ बीनने के लिये जंगल गई किशोरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया। घटना में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये जहां किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बस्तुआ अंतर्गत बीट गुडुहा गिद्धा पहाड़ी के चूल्हा खोला जंगल की बताई गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च की सुबह बैगा परिवार के चार बच्चे महुआ बीनने के लिये जंगल गये हुए थे। जहां तेदुए ने बच्चों को खदेड़ लिया। तीन बच्चे भाग निकले जबकि राखी पुत्री उदयभान बैगा को तेदुए ने पकड़ लिया और उसे पहाड़ी पर ले जाकर अपना शिकार बना लिया। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो हल्ला गुहार करते हुए पहाड़ी में पहुंचे लेकिन तब तक तेदुए ने किशोरी को मौत के घाट उतार दिया था।
बच्चों को अकेले जंगल में न जाने दें
घटना की जानकारी मिलने पर संजय टाइगर रिजर्व के असिस्टेंट डायरेक्टर हरिओम एवं परिक्षेत्र अधिकारी तरुण अनिया एवं जीवन पोलाया अपने दल के साथ पहुंचे। जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि सुबह और शाम जंगल जाने से बचें। खासतौर पर बच्चों को अकेले जंगल न जाने दें। दूसरी ओर ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया और बताया कि तेदुआ कई बार हमला कर चुका है जहां बच्चे और कई पशुओं को शिकार बना चुका है। इससे पूर्व मां के हाथ बच्ची को छीनकर तेदुए ने अपना शिकार बना लिया था।