एक सप्ताह से मॉडल प्रसव केन्द्र की बिजली गुल, मोमबत्ती की रोशनी में प्रसव
मॉडल प्रसव केन्द्र का हाल कुछ ऐसा है कि लोगों को वहां जाने से डर लगता हैं। यहां के स्थानीय तथा आसपास के लोग भगवान से मनाते हैं कि अगर प्रसव के लिए किसी महिला को अस्पताल जाने की नौबत आये तो दिन में आये।
शिवपुरी। जिले के पोहरी ब्लाक के झिरी में संचालित मॉडल प्रसव केन्द्र का हाल कुछ ऐसा है कि लोगों को वहां जाने से डर लगता हैं। यहां के स्थानीय तथा आसपास के लोग भगवान से मनाते हैं कि अगर प्रसव के लिए किसी महिला को अस्पताल जाने की नौबत आये तो दिन में आये। क्योकि झिरी प्रसव केन्द्र में विगत एक सप्ताह से बिजली गुल्ल है। हालत यह है कि अस्पताल में तैनात कर्मचारी प्रसव तो करवाती हैं लेकिन वह मोमबत्ती की रोशनी में।
माडल प्रसव केन्द्र का बुरा हाल
झिरी प्रसव केंद्र में 25 गांव के लोग निर्भर हैं। ऐसे में सरकार द्वारा इसे मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया गया। लाखों रूपये खर्च किये गये। स्टाफ तैनात किया गया लेकिन इस केन्द्र में अव्यवस्था फैलते देर नहीं लगी। पिछले वर्ष केन्द्र को अपग्रेड कर हेल्थ वेल्थ सेंटर में तब्दील किया गया। जिससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो सकें। लेकिन सरकार के इस सपने में ग्रहण लगा हुआ है।
अधिकारी बेपरवार
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के झिरी प्रसव केंद्र में विगत 8 दिनों से बिजली नहीं हैं। इसकी जानकारी केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा बीएमओ के साथ ही सुपरवाइजर को भी दिया गया लेकिन कोई सुधार नही हुआ। वहीं बिजली विभाग को भी गांव के लोगों द्वारा सूचना दी गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
रात भर काटते हैं मच्छर
प्रसव केंद्र में अपनी पत्नी को लेकर आए पूरन कुमार समेत तथा भदरौनी गाव के आनंद राव ने बताया कि यहां हालत तो रात के समय भयावह हे जाती है। बिजली 8 दिन से नहीं है। सोलर लाइट चोर ले गये। लेकिन अस्पाताल वालो ने चोरी की रिर्पोट दर्ज नहीं करवाई। प्रसूताआें और बच्चों को रात भर मच्छर काटते है। लेकिन यहां व्यवस्था बनाने की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।