मोहन सरकार के मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी: प्रह्लाद पटेल रीवा-भिंड के प्रभारी, सीएम ने अपने पास रखा इंदौर; डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर-शहडोल का जिम्मा मिला

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल में जिलों का प्रभार बांट दिया। इंदौर की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने स्वयं संभाली है, जबकि अन्य जिलों का प्रभार वरिष्ठ मंत्रियों को सौंपा गया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का जिम्मा मिला है।

Update: 2024-08-13 05:08 GMT

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए मंत्रियों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंप दिया। मुख्यमंत्री ने इंदौर का प्रभार खुद अपने पास रखा है, जो राज्य का एक महत्वपूर्ण जिला है। गृह जिले उज्जैन की जिम्मेदारी गौतम टेटवाल को दी गई है, जो सिंहस्थ के आयोजन के लिहाज से अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

गौतम टेटवाल और चैतन्य काश्यप को जिलों का प्रभार दिए जाने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, क्योंकि ये दोनों मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं। चैतन्य काश्यप को भोपाल का प्रभार दिया गया है, जबकि गौतम टेटवाल को उज्जैन संभालना है।

सिंधिया खेमा: अपनी जगह पर मजबूत पकड़

सिंधिया खेमे के प्रमुख नेता तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत और प्रद्युम्न तोमर को उनके ही क्षेत्रों का प्रभार सौंपा गया है। तुलसी सिलावट को ग्वालियर, गोविंद राजपूत को गुना और प्रद्युम्न तोमर को शिवपुरी की जिम्मेदारी दी गई है। इससे साफ है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह की बाहरी दखलअंदाजी नहीं चाहते हैं।

कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल को नहीं मिला बड़ा जिला

कैलाश विजयवर्गीय, जो भाजपा के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक हैं, को इस बार सतना और धार का प्रभार मिला है, जिसे अपेक्षाकृत छोटे जिले माने जाते हैं। इसी तरह प्रह्लाद पटेल को भी भिंड और रीवा का प्रभार सौंपा गया है।

उपमुख्यमंत्रियों की परीक्षा

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार दिया गया है। सागर में उन्हें मंत्री गोविंद राजपूत, गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह के साथ तालमेल बिठाने की चुनौती होगी। वहीं, दूसरे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास की जिम्मेदारी दी गई है, जहां उन्हें मंत्री राकेश सिंह और अजय विश्नोई के साथ सामंजस्य स्थापित करना होगा।

Tags:    

Similar News