MP NEWS : युवती से डॉक्टर ने किया रेप, जान पहचान करना पड़ा महंगा
MP के सागर में एक युवती ने डॉक्टर पर रेप करने का सनसनी खेज आरोप लगाया है।;
सागर (Sagar News) : एमपी (MP) के सागर (Sagar) जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र (Gopalganj Police Station Area) की रहने वाली एक युवती ने डॉक्टर पर रेप करने का सनसनी खेज आरोप लगाया है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर (Doctor) पर बलात्कार (Rape) का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जान पहचान करना पड़ा महंगा
पुलिस के मुताबिक युवती एमपी के दमोह की रहने वाली है। तो वही आरोपी डॉक्टर राजेन्द्र पटेल (Accused Dr Rajendra Patel) भी दमोह जिले के पथरिया गांव का निवासी है और वह सागर में क्लीनिक संचालित करता है।
दमोह जिले के होने के कारण युवती की डॉक्टर से जान पहचान न सिर्फ हो गई बल्कि वे अक्सर मिलते थे। युवती का आरोप है कि इसी का फायदा उठाते हुये डॉक्टर ने उसके साथ बलात्कार किया है।