कौन है रीवा के अभिषेक मिश्रा? rewa_satna_sidhi के इंस्टाग्राम पेज से हुए फेमस...मुख्यमंत्री मोहन यादव भी हुए कायल....

इंफ्लूएंसर अभिषेक मिश्रा के अंदाज़ के सीएम मोहन यादव भी हुए कायल...

Update: 2024-10-30 06:02 GMT

रीवा में इन दिनों एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में सुर्खिया बटोर रहा है.  इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे सीएम यादव भी रीवा के युवक की बाते सुन तारीफे कर रहे है. दरअसल हम जिस युवक की बात कर रहे है उनका नाम अभिषेक मिश्रा (हिमांशु) है. जो सोशल मीडिया में इंफ्लूएंसर है. 23 अक्टूबर को रीवा में कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव हुआ था. जिसमे देशभर के उद्योगपति शामिल हुए थे. इस मौके पर रीवा के युवक ने सीएम मोहन यादव के साथ बघेली अंदाज में उनकी तारीफ किया जिसके बाद सीएम मोहन यादव की युवक की बात इतनी भा गई कि उन्होंने हंसते हुए इंफ्लूएंसर की पीठ तक थपथपा दी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल 

कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के दौरान विंध्य से कई बघेली कलाकार और कई इंफ्लूएंसर भी शमिल हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव और उद्योगपतियों के द्वारा बघेली कलाकारों से भी वन टू वन चर्चा की थी. इस दौरान सीएम से चर्चा करने वाले बघेली कलाकर व इंफ्लूएंसर ने अपने अंदाज में बातचीत कर सीएम मोहन यादव का मन मोह लिया.

इंफ्लूएंसर अभिषेक मिश्रा (हिमांशु) ने बघेली अंदाज में उनकी तारीफ की. जिसके बाद सीएम ने खुश होकर हंसते हुए इंफ्लूएंसर की पीठ थपथपा दी. इंफ्लूएंसर रीवा के निवासी है. तिलक नगर रीवा के रहने वाले अभिषेक की उम्र 23 साल है. अभिषेक ने B.sc एग्रीकल्चर की पढ़ाई की है.

rewa_satna_sidhi पेज से मिली पहचान 

इंफ्लूएंसर अभिषेक मिश्रा (हिमांशु) कोरोना काल के बाद Instagram पर एक्टिव हुए थे. कड़ी मेहनत करते हुए अभिषेक और  उनकी सहयोगी टीम के सदस्य सुदीप पटेल के द्वारा rewa_satna_sidhi इंस्टाग्राम पेज बनाया।  जिसके बाद अच्छे खासे फॉलोवर्स जुटाएं। आज के दौर में अगर कोई मेहनत करता है तो उसको सफलता मिलना तय है. 

इंफ्लूएंसर अभिषेक मिश्रा (हिमांशु) अक्सर ज्यादातर वीडियो बघेली भाषा में वायरल करते रहते है. अभिषेक का मानना है की वो कुछ ऐसा करना चाहते है की उनकी पहचान विंध्य ही नहीं पूरे देश में हो.




Tags:    

Similar News