रीवा शहर के चौराहों में RSS बैन के पोस्टर: कांग्रेस-भाजपा में तनातनी, BJP जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने सुनाई खरीखोटी

रीवा में RSS के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं, जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच तनातनी हो गई है। भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और कार्रवाई की मांग की है।;

Update: 2025-02-03 05:38 GMT

रीवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं, जिससे शहर में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इन पोस्टरों को राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने लगाया है और कांग्रेस ने इसका खुला समर्थन किया है। वहीं, भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पोस्टरों में लिखी गई आपत्तिजनक बातें

शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए इन पोस्टरों में RSS को संविधान विरोधी संगठन बताया गया है। इसके अलावा, कुछ पोस्टरों में महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े नारे भी लिखे गए हैं और संघ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने इन पोस्टरों पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि RSS हमेशा से देश की सेवा में तत्पर रहा है और आपदाओं के समय भी सेवा कार्य करता रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पोस्टर लोगों को भ्रमित करने और गलत संदेश फैलाने के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस ने किया समर्थन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद शर्मा ने NSUI के इस कदम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से RSS के विरोध में रही है और इसे एक विवादास्पद संगठन मानती है।

Tags:    

Similar News