68 की उम्र में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने की स्कूबा डाइविंग, वीडियो हुआ वायरल
रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने स्कूबा डाइविंग करके सबको हैरान कर दिया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;
रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिससे सब हैरान हैं। 68 साल के जनार्दन मिश्रा ने स्कूबा डाइविंग की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
समुद्र की गहराइयों में सांसद
वीडियो में जनार्दन मिश्रा समुद्र की गहराइयों में स्कूबा डाइविंग करते नज़र आ रहे हैं। इस रोमांचक अनुभव के बारे में उन्होंने बताया कि यह वीडियो ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संसदीय स्थायी समिति के अध्ययन दौरे के दौरान लक्षद्वीप में बनाया गया था।
जीवन में चाहिए रोमांच
जनार्दन मिश्रा का कहना है कि जीवन के हर पड़ाव में रोमांच और उत्साह होना चाहिए। खुद को फिट रखने के लिए खेलकूद और इस तरह की गतिविधियां ज़रूरी हैं।
पहले भी रह चुके हैं चर्चा में
इससे पहले भी जनार्दन मिश्रा अपने अनोखे अंदाज़ में शौचालय की सफाई करने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। उन्होंने बिना ग्लव्स और ब्रश के हाथों से ही टॉयलेट सीट साफ़ की थी।