REWA: कांग्रेस पार्टी के नेता ने CM KAMALNATH को रोका निकाली अपनी सारी भड़ास, फिर CM KAMLNATH ने कहा ये..

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:07 GMT

रीवा। मुख्यमंत्री कमलनाथ अल्पप्रवास पर सोमवार को रीवा पहुंचे। इस दौरान चोरहटा हवाई पट्टी पर उनका स्वागत करने पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे। जैसे ही प्लेन से उतरकर हेलीकाप्टर की ओर से कमलनाथ जाने लगे, एक स्थानीय नेता ने उन्हें रोक लिया। जिले के संगठन के नेताओं पर भड़ास निकालते हुए कहा कि ऐसे लोगों को आपने संगठन पर बैठा रखा है जो मनमानी रूप से काम कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की बातें नहीं सुुनते। कुछ चिन्हित करीबियों से घिरे रहते हैं। इसलिए पार्टी को चुनावों में इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा।

ऐसे लोगों को बाहर किया जाए और मेहनत करने वालों को मौका मिले। कमलनाथ ने कहा कि यहां पर इस तरह की बातों का कोई निराकरण नहीं होगा। आप अलग से समय लेकर भोपाल आइए और सारी समस्याओं को लेकर आइए ताकि सबका बिन्दुवार निराकरण किया जा सके। विरोध जताने वाले पार्टी के जिला उपाध्यक्ष धु्रव सिंह बरहदी हैं। उनका आरोप था कि जिला संगठन के नेताओं ने कुछ चिन्हित लोगों को ही सीएम से मिलने का अवसर दिया और अन्य सभी को पुलिस से रोकने के लिए कह दिया। ऐसे में विरोध आगे भी किया जाएगा।

- दिग्विजय ने कहा जाने दो, वरना हेलीकाप्टर छूट जाएगा कांग्रेस नेता धु्रव सिंह सीएम कमलनाथ के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से भी अपनी बात रखना चाह रहे थे लेकिन कई अन्य कार्यकर्ताओं को भी देख दिग्विजय सिंह ने कहा कि अभी जाना है, वरना हेलीकाप्टर छूट जाएगा। बाद में बात करेंगे।

ये नेता भी आए साथ चुरहट में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की मां सरोज कुमारी के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए सीएम कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह, उनके भाई लक्ष्मण सिंह, मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल भी साथ आए।

इन्होंने किया स्वागत भोपाल से रीवा पहुंचे नेताओं का चोरहटा हवाई पट्टी पर स्वागत करने डीआइजी अविनाश शर्मा, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, एसपी आबिद खान पहुंचे। इनके अलावा कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला, शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, रमाशंकर पटेल, कपिध्वज सिंह, कुंवर सिंह, कविता पाण्डेय, जयवीर सिंह, श्रीप्रकाश तोमर, अनिल मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

Similar News