रीवा में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार; सोशल मीडिया में अपलोड किया था वीडियो
रीवा में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है।;
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो में एक युवक हर्ष फायरिंग करता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सुदीप उर्फ राहिल सिंह को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसने यह वीडियो जनवरी 2023 में एक शादी समारोह में बनाया था और बाद में इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।