Rewa Vande Bharat Express: नया टाइम टेबल जारी, इस दिन नहीं चलेगी रीवा से रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
Rewa Vande Bharat Express: रानी कमलापति-जबलपुर वन्दे भारत ट्रेन (Rani Kamalapati-Jabalpur Vande Bharat Train) को रीवा तक बढाकर यात्रियों को बड़ी खुशखबरी मिल गई है.
Rewa Vande Bharat Express: रानी कमलापति-जबलपुर वन्दे भारत ट्रेन (Rani Kamalapati-Jabalpur Vande Bharat Train) को रीवा तक बढाकर यात्रियों को बड़ी खुशखबरी मिल गई है. इस ट्रेन को रीवा तक बढ़ाने फैसला लिया गया है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन इस रीवा तक इस ट्रेन की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है। यह ट्रेन रीवा से शाम 5.30 बजे चलती है और दोपहर 01.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंच जाएगी।
इस दिन नहीं चलेगी वन्दे भारत ट्रेन
ट्रेन का संचालन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन होगा. मध्यप्रदेश में रोजाना 20000 से ज्यादा लोग सफर करते है. ऐसे में समय को और कम करके सुविधाजनक मंजिल में पहुंचाने के चलते वन्दे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी. वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 2019 में की गई थी. ट्रेन की रफ़्तार 160 KM प्रति घंटे बताई जा रही है.
एक्सप्रेस ट्रेन में मिलेगी ऐसी सुविधा
-चेयर कार वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 बोगियां लगी होती हैं.
-लेकिन स्लीपर वंदे भारत में बोगियों की संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी.
-स्लीपर वंदे भारत में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए AC1, AC2 और AC3 कोच होंगे.
-प्रत्येक स्लीपर वंदे में 857 बर्थ होंगी.
-इनमें से यात्रियों के लिए 823 बर्थ रिजर्व होंगी.
-बाकी बर्थ ट्रेन स्टॉफ के लिए होंगी.
-आने वाले समय में एल्युमीनियम बॉडी के कोच लाने की योजना है.
-कम वजन वाले इन कोच से ट्रेन की रफ्तार बढ़कर 220 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.