रीवा: टीआरएस प्राचार्य पर मनमानी का आरोप, आंदोलन की राह पर अतिथि विद्वान

Rewa News: अतिथि विद्वानों को आगामी तिथि तक के लिए ग्रीष्मावकाश की बात कहते हुए छुट्टी दे दी गई है।

Update: 2022-06-03 08:16 GMT

मध्यप्रदेश रीवा न्यूज: शासकीय टीआरएस कॉलेज के प्राचार्य पर अतिथि विद्वानों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए आयुक्त से शिकायत करने की बात कही है। अतिथि विद्वानों का आरोप है कि गत दिवस प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि विद्वानों को आगामी तिथि तक के लिए ग्रीष्मावकाश की बात कहते हुए छुट्टी दे दी गई है। जबकि अभी तक महाविद्यालयीन परीक्षाएं ही शुरू नहीं हो पाई है। प्राचार्य की मनमानी के कारण ऐसा हुआ है।

क्या कहते हैं अतिथि विद्वान

महाविद्यालय में पदस्थ अतिथि विद्वान दिलीप ने बताया कि अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि परीक्षा के पूर्व ही अतिथि विद्वानों को ग्रीष्मावकाश दे दिया गया हो। लेकिन इस बार महाविद्यालय प्राचार्य ने मनमानी करते हुए अतिथि विद्वानों को जबरदस्ती अवकाश दे दिया है।

काम करो, लेकिन पैसा नहीं मिलेगा

अतिथि विद्वानों ने बताया कि संस्था प्राचार्य ने हमें ग्रीष्मावकाश की छुट्टी तो दे दी है। लेकिन प्राचार्य का यह भी कहना है कि परीक्षा ड्यूटी करनी होगी। जो भी परीक्षा ड्यूटी नहीं करेगा उसकी ज्वाइनिंग नहीं कराई जाएगी। इसके अलावा परीक्षा ड्यूटी का पैसा भी नहीं दिया जाएगा। प्राचार्य के इस धमकी भरे निर्देश से जहां अधिकतर अतिथि विद्वान आक्रोशित है वहीं अधिकतर अतिथि विद्वान अपने भविष्य को लेकर सशंकित है।

Tags:    

Similar News