रीवा: जिले में 82 चोरियों को अंजाम देने में शामिल 8 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, 25 किलो चांदी और 400 ग्राम सोने के आभूषण जब्त

MP Rewa News: आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Update: 2022-06-10 10:01 GMT

MP Rewa: जिले में 80 चोरियों को अंजाम देने वाले 8 चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 किलो चांदी के आभूषण जब्त किया हजिले में 82 चोरियों को अंजाम देने में शामिल 8 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, 25 किलो चांदी और 400 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किया है। यह बातें आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कही है। आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

लौर थाना क्षेत्र में थी चोरी की योजना

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले में गैंग बना कर चोरियां करने वाला गैंग लौर थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलने पर लौर थाना और रघुनाथगंज पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की बात स्वीकार कर ली।

यहां की चोरी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में 16, मऊगंज में 21, लौर 16, नईगढ़ी में 11, शाहपुर 3, हनुमना में 2, गढ़ में 11, सोहागी थाना क्षेत्र में 2 में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

ये हैं आरोपी

चोरी के मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उसमें शैलेन्द्र गोंड सेमरिया, मनोज उर्फ तौलन गौंड़ गढ़, नाजुल उर्फ प्रिंस गौड़ गढ़, मनोज गौड़ 18 वर्ष गढ़, रविलाल गौड़ 31 गढ़, चंदन कोल गढ़, रामसिया उर्फ छोटे सोनी सोहागी, राहुल बैस झूसी प्रयागराज शामिल है।

Tags:    

Similar News