रीवा: ओवरब्रिज निर्माण में गिरा पिलर बनाने वाले टावर बड़ा हादसा टला

रीवा: ओवरब्रिज निर्माण में गिरा पिलर बनाने वाले टावर बड़ा हादसा टला रीवा (विपिन तिवारी) । शहर के विकास के लिए सरकारें ओवरब्रिज बनाती हैं।

Update: 2021-02-16 06:29 GMT

रीवा: ओवरब्रिज निर्माण में गिरा पिलर बनाने वाले टावर बड़ा हादसा टला

रीवा (विपिन तिवारी) । शहर के विकास के लिए सरकारें ओवरब्रिज बनाती हैं। लेक़िन जब सरकार की आँखों मे धूल डाल कर सस्ते मटेरियल से ओभर ब्रिज का निर्माण कार्य हो रहा हो तब सरकार के दावे के मुताबिक बनाये जा रहे ओवरब्रिज दम तोड़ देते हैं। हाल ही में घटना सामनें आई है रताहरा स्थिति बन रहे ओवरब्रिज में काम चल रहा है।
पिलर बनाने के लिए लगाए गए लोहे का टावर गिर जानें से कई गाड़ियां चपेट में आई है । भारी नुकसान हुआ है।यह घटना ट्रेक्टर की ठोकर लगने से हुई है, घटना स्थल पर पुलिस पहुच कर स्थिति के बारे में जानकारी ले रही है।

मध्यप्रदेश में 7 लाख बिजली उपभोक्ताओं का कट सकता है कनेक्शन, हड़कंप

बता दें रीवा में इन दिनों ओवरब्रिज बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। लेक़िन सावधानी या खतरा का प्रतीक चिन्ह कहीं भी नही लगया गया है। ठेकेदार की बड़ी लापरवाही से आये दिन घटनाएं होती रहती है। सिग्नल न होने की वजह से लोग अचानक हादसा के शिकार हो रहें हैं।

यहां बन रहा फ्लाईओवर

शहर को नम्बर वन पर लाने के लिए काफ़ी प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते शहर में तेजी से ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। शहर के बीचों बीच प्रमुख मार्गी में ओवर ब्रिज बनाए जा रहें हैं। रतहरा, रेल्बे स्टेशन, आदि जगहों में ओवरब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है।

सतना: नमकीन कारोबारी निकला कोरोना पाज़िटिव मीटर, टेस्टिंग सील

रीवा: ऑनलाइन सेंटरो में छात्रों से मनमानी वसूले जा रहें हैं पैसे, कोरोनकाल में छात्रों पर पड़ी दोहरी मार

रीवा: कोरोना से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, एक दिन में आये 25 नए केस

CM SHIVRAJ का ऐलान, अब मध्यप्रदेश में केन्द्र व राज्य की नौकरियों के लिए होगी एक ही परीक्षा

स्वच्छता सर्वेक्षण में सिंगरौली प्रदेश के चौथे स्थान पर जगह बनाई, CM SHIVRAJ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीठ थपथपाई

रीवा: बांस गांव के विद्यालय में अतिक्रमण का जायजा लेने पहुचे समाजसेवी

महिलाएं आज सोलह शृंगार कर रहेंगी निर्जला व्रत, पढ़िए पूरी खबर

CM SHIVRAJ बोले कोरोना में अभी नही खुलेंगे स्कूल, कब खुलेंगे बताना मुश्किल

[signoff]  

Similar News