रीवा: छोटी पुल पर फिर चला चाकू, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Mp Rewa News: लूट के इरादे से युवक पर हमला किया गया।;
Rewa News: सिविल लाइंस थाना अंतर्गत छोटी पुल के समीप बीती रात युवक पर चाकू से हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक आनंद सिंह पटेल द्वारा घटना की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि बीते दिवस युवक अपनी बाइक में सवार होकर रिश्तेदारी में बनकुंइया जा रहा था। जैसे ही वह छोटी पुल के समीप पहुंचा पीछे से बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने उससे विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। माना जा रहा है कि आरोपियों ने लूट के इरादे से युवक पर हमला किया। लेकिन युवक द्वारा विरोध करने और पकडे़ जाने के डर से आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस द्वारा आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पूर्व में हो चुकी हैं घटनाएं
शहर के छोटी पुल-कबाड़ी मोहल्ला में चाकूबाजी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी यहां कई चाकूबाजी की घटनाएं घटित हो चुकी है। विगत दिवस लगातार घटित चाकूबाजी की घटना में जहां एक युवक की मौत हो गई थी वहीं दो लोग घायल हो गए थे। गौरतलब है कि यहां आए दिन हो रही चाकूबाजी, मारपीट और लूट की घटना पर अंकुश लगा पाने में पुलिस पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रही है।