रीवा: जिला पंचायत सदस्यों का आमरण अनशन जारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी की पदस्थापना की मांग
रीवा में जिला पंचायत सदस्यों का आमरण अनशन जारी है। वे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की पदस्थापना की मांग कर रहे हैं। किसान नेता महेंद्र पांडेय ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है।
रीवा में जिला पंचायत सदस्यों का आमरण अनशन जारी है। वे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) की पदस्थापना की मांग कर रहे हैं। यह अनशन 19 दिसंबर से जिला पंचायत परिसर में चल रहा है। किसान नेता और ललितपुर-सिंगरौली रेलवे परियोजना के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है।
क्या है मामला?
राज्य सरकार ने 2007 में पंचायत एवं ग्रामीण विकास में स्वतंत्र पंचायत नियम निदेशालय की स्थापना की थी। इस निदेशालय के तहत जिला स्तर पर जिला पंचायत के CEO की नियुक्ति की जाती है। लेकिन रीवा जिला पंचायत में कई महीनों से CEO का पद खाली है।
दो ज़िलों के लिए एक ही CEO:
रीवा और मऊगंज, दोनों ज़िलों के लिए एक ही CEO कार्यरत हैं, जो कि न्यायसंगत नहीं है। दोनों ज़िलों के लिए अलग-अलग CEO होने चाहिए।
किसान नेता का समर्थन:
किसान नेता महेंद्र पांडेय ने कहा है कि वे जिला पंचायत सदस्यों के आमरण अनशन का समर्थन करते हैं और ज़रूरत पड़ने पर खुद भी धरने में शामिल होंगे।
मांगें पूरी करने की अपील:
पांडेय ने मध्य प्रदेश सरकार से अपील की है कि जिला पंचायत सदस्यों की मांगों पर विचार कर उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए और रीवा जिला पंचायत में CEO की नियुक्ति की जाए।