रीवा: विद्युत पोल से टकराई बाइक, अधेड़ की मौत
Rewa News: विद्युत पोल से बाइक टकराने के कारण सरपंच पति की मौके पर ही मौत हो गयी।;
Rewa News: बैकुण्ठपुर थाना अंतर्गत मझगवां स्टैण्ड के समीप बीते दिवस तेज रफ्तार बाइक विद्युत पोल से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार एक अधेड़ की जहां मौत हो गई वहीं साथ रहा युवक घायल हो गया। मृतक दिनेश चतुर्वेदी निवासी लौआ कोठार 52 वर्ष सरपंच पति बताया गया है। घायल युवक सत्यम अवस्थी 22 वर्ष निवासी मझगवां को संजय गांधी अस्पताल लाया गया। यहां भर्ती युवक की हालत सामान्य बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि बीते दिवस सरपंच पति दिनेश अपने पहचान के ही सत्यम के साथ बाइक में सवार होकर सिरमौर-रीवा हाइवे के रास्ते बैकुण्ठपुर से सगरा की तरफ जा रहा था। जैसे ही बाइक मझगवां के समीप पहुंची तेज रफ्तार में बाइक चला रहा सरपंच पति उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनियंत्रित हुई बाइक फिसलते हुए विद्युत पोल से टकरा गई। दुर्घटना के कारण बाइक सवार अधेड़ के सिर में गंभीर चोंट लग गई। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक और घायल युवक को अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था की गई।