Result of Rewa Assembly Election 2023: रीवा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने एक बार फिर विकास पर मुहर लगाया। भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ल लगातार पांचवीं बार चुनाव जीते। परिवर्तन की बयार का यहां कोई असर नहीं हुआ। राजेंद्र शुक्ल ने 2018 का रिकार्ड तोड़ते हुए 18 हजार की 21 हजार 637 वोटों से जीत दर्ज करायी। साथ कांग्रेस द्वारा भाजपा संगठन को लेकर उठाए जा रहे सवाल को मिथक साबित कर दिया। रीवा विधानसभा की मुख्यालय वाली चर्चित सीट पर जिसकी निगाहें भोपाल, दिल्ली तक लगी थीं उसमें छवि और परिवर्तन के बीच लड़ाई थी। उसमें अंततः छवि जीत गई और परिवर्तन की मांग को हार का सामना करना पड़ा। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने राजेंद्र शुक्ला और कांग्रेस के इंजी राजेंद्र शर्मा के बीच कांटे की लड़ाई कही जा रही थी। श्री शर्मा ने काफी प्रयास किए और टक्कर तो खूब दी पर जीत हासिल नहीं कर पाए। रीवा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मतों का ज्यादातर विभाजन भाजपा और कांग्रेस के बीच ही किया। हालांकि 2018 के बसपा प्रत्याशी की अपेक्षा इस बार के बसपा प्रत्याशी मधुमाश सोनी ने लगभग दोगुना वोट जरूर हासिल किया, लेकिन राजेंद्र शुक्ल की जीत की आंधी पर असर नहीं डाल पाए। रीवा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी इंजी दीपक सिंह को लेकर लोगों में भ्रांतियां थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दीपक सिंह 5 हजार का आंकड़ा नहीं पार कर पाए जिसका सीधा लाभ भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ल को मिला। राजेंद्र शुक्ल ने पहले चरण से बढ़त बनायी और आखिरी चरण तक लीड ही किया। श्री शुक्ल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंजी राजेंद्र शर्मा को 21339 मतों के अंतर से पराजित किया। निर्वाचित घोषित श्री शुक्ल को कुल 77680 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी INC के राजेन्द्र शर्मा को 56341 मत प्राप्त हुए। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर डॉ अनुराग तिवारी ने निर्वाचित श्री शुक्ल को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।जिला मुख्यालय की इस विधानसभा सीट के 244 मतदान केन्द्रों में कुल 68.28 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। यहां कुल 15 प्रत्याशियों के लिए 69.05% पुरुष और 67.47% महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है। रीवा विधानसभा चुनाव परिणाम 2023प्रत्याशीपार्टीEVM वोट्सपोस्टल वोट्सकुल वोटवोट प्रतिशतराजेन्द्र शुक्लभाजपा799397417768051.16राजेन्द्र शर्माकांग्रेस5530210395634137.11मधुमास चंद्र सोनीबीएसपी84824285245.61दीपक सिंहआप49904450343.32रीवा विधानसभा चुनाव 2018 का परिणामपार्टीकुल प्राप्त वोटवोट %प्रत्याशीBJP6980651.04राजेन्द्र शुक्लINC5171737.81अभय मिश्राBSP64274.70कासिम खान
Result of Rewa Assembly Election 2023: रीवा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने एक बार फिर विकास पर मुहर लगाया। भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ल लगातार पांचवीं बार चुनाव जीते। परिवर्तन की बयार का यहां कोई असर नहीं हुआ। राजेंद्र शुक्ल ने 2018 का रिकार्ड तोड़ते हुए 18 हजार की 21 हजार 637 वोटों से जीत दर्ज करायी। साथ कांग्रेस द्वारा भाजपा संगठन को लेकर उठाए जा रहे सवाल को मिथक साबित कर दिया। रीवा विधानसभा की मुख्यालय वाली चर्चित सीट पर जिसकी निगाहें भोपाल, दिल्ली तक लगी थीं उसमें छवि और परिवर्तन के बीच लड़ाई थी। उसमें अंततः छवि जीत गई और परिवर्तन की मांग को हार का सामना करना पड़ा। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने राजेंद्र शुक्ला और कांग्रेस के इंजी राजेंद्र शर्मा के बीच कांटे की लड़ाई कही जा रही थी। श्री शर्मा ने काफी प्रयास किए और टक्कर तो खूब दी पर जीत हासिल नहीं कर पाए। रीवा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मतों का ज्यादातर विभाजन भाजपा और कांग्रेस के बीच ही किया। हालांकि 2018 के बसपा प्रत्याशी की अपेक्षा इस बार के बसपा प्रत्याशी मधुमाश सोनी ने लगभग दोगुना वोट जरूर हासिल किया, लेकिन राजेंद्र शुक्ल की जीत की आंधी पर असर नहीं डाल पाए। रीवा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी इंजी दीपक सिंह को लेकर लोगों में भ्रांतियां थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दीपक सिंह 5 हजार का आंकड़ा नहीं पार कर पाए जिसका सीधा लाभ भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ल को मिला। राजेंद्र शुक्ल ने पहले चरण से बढ़त बनायी और आखिरी चरण तक लीड ही किया। श्री शुक्ल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंजी राजेंद्र शर्मा को 21339 मतों के अंतर से पराजित किया। निर्वाचित घोषित श्री शुक्ल को कुल 77680 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी INC के राजेन्द्र शर्मा को 56341 मत प्राप्त हुए। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर डॉ अनुराग तिवारी ने निर्वाचित श्री शुक्ल को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।जिला मुख्यालय की इस विधानसभा सीट के 244 मतदान केन्द्रों में कुल 68.28 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। यहां कुल 15 प्रत्याशियों के लिए 69.05% पुरुष और 67.47% महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है। रीवा विधानसभा चुनाव परिणाम 2023प्रत्याशीपार्टीEVM वोट्सपोस्टल वोट्सकुल वोटवोट प्रतिशतराजेन्द्र शुक्लभाजपा799397417768051.16राजेन्द्र शर्माकांग्रेस5530210395634137.11मधुमास चंद्र सोनीबीएसपी84824285245.61दीपक सिंहआप49904450343.32रीवा विधानसभा चुनाव 2018 का परिणामपार्टीकुल प्राप्त वोटवोट %प्रत्याशीBJP6980651.04राजेन्द्र शुक्लINC5171737.81अभय मिश्राBSP64274.70कासिम खान