REWA: झूठे दावे कर रहा है कृषि विभाग, किसानों को नहीं मिल रही है खाद
REWA । इस वर्ष बारिश समय पर हुई तो किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली । किसानों ने खरीफ फसल की बोनी जुलाई के पहले सप्ताह में कर दी थी। बीज बड़े हुए तो अब धान का रोपा लगाया जा रहा है। ऐसे में कृषि विभाग ने बोनी के 346.633 लाख हेक्टेयर का दावा किया है।
साथ ही यूरिया खाद 168.5मैट्रिक टन आया जिसमे से 12823.763 मैट्रिक टन का बितरण 2368.5 शेष होना बताया गया। डी ए पी खाद की उपलब्धता1227 मैट्रिक टन बितरण 8.85 मैट्रिक टन।शेष 2368.5 मैट्रिक टन होना बताया गया।
सरकारी आकड़े भले ही खाद शेष बची होने का कह रही है।वास्तविकता तो यह है कि सहकारी समितियों में खाद है ही नही।सहकारी समितियों में यूरिया खाद न होने की वजह से किसानों की फ़सल खराब हो रही है।
किसान परेशान हैं। ऐसे में किसानों को व्यापारियों से दुगने भाव में खाद खरीदना पड़ रहा है। सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध न होने से खाद की कालाबाजारी बढ़ी है। किसान ठगे जा रहें हैं।।
किसान नेता पीयूष तिवारी ने कहा कि समितियों में यूरिया खाद महीनों से नही है। किसान खाद न होने की वज़ह से परेशान हैं। हमनें सहकारिता विभाग के अधिकारी से बात की है। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है लॉक डाउन खुलते ही समितियों में खाद उपलब्ध हो जाएगी।रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट