रीवा: 70 प्रतिशत गया एलएलबी का कट ऑफ, पहली ही लिस्ट में भर गई सामान्य वर्ग की सभी सीटें

MP Rewa News: महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पहली ही काउंसलिंग में इतना अधिक कट ऑफ गया हो।;

Update: 2022-06-09 09:02 GMT

Rewa News: हायर एजुकेशन (Higher Education) द्वारा गत दिवस एलएलबी की मैरिट लिस्ट (LLB Merit List) जारी कर दी गई। इसी कड़ी में अब विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश भी लेना प्रारंभ कर दिया है। बताया गया है कि विधि महाविद्यालय रीवा (Govt Law College, Rewa) का कट ऑफ 70 प्रतिशत गया है। महाविद्यालय में ही संचालित एलएलएम का कट ऑफ (LLM Cut Off)  71 प्रतिशत गया है। महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पहली ही काउंसलिंग में इतना अधिक कट ऑफ गया हो।

सामान्य वर्ग की सभी सीटें फुल

महाविद्यालय प्रबंधन की माने तो एलएलबी और एलएलएम दोनो ही कोर्स में सामान्य वर्ग की सभी सीटें भर गई है। एलएलबी में कुल 180 सीटें है। प्रथम चरण की काउसलिंग के बाद 180 में से 154 सीटें भर गई है। इन सीटों में विद्यार्थी फीस जमा कर एडमिशन ले रहे हैं। इसी प्रकार एलएलएम में कुल 45 सीटें तय है। निर्धारित 45 सीटों में से 36 सीटें भर गई है। अब केवल यहां 9 सीटें ही खाली बची हुई है। बताते हैं कि एलएलबी और एलएलएम दोनो ही कोर्स में सामान्य वर्ग के साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित सीटें भर गई है।

छात्रों में निराशा

सीट कम होने और कट ऑफ हाई होने के कारण अधिकतर विद्यार्थी एलएलबी करने के अपने सपने को पूरा नहीं कर पाएंगे। एलएलबी न कर पाने के कारण विद्यार्थियों को निराशा ही मिलेगी। सूत्रों की माने तो अधिकतर विद्यार्थी चॉइस फिलिंग की एडमिशन के लिए प्रयासरत है।

वर्जन

एलएलबी और एलएलएम की अधिकतर सीटें भर गई है। इस बार कट ऑफ काफी ज्यादा गया है।

प्रो. योगेन्द्र तिवारी प्राचार्य शासकीय विधि महाविद्यालय रीवा

Tags:    

Similar News