Poorti Agnihotri का शुरू हुआ Rewa से Mumbai तक का सफर, दुनियाभर में लगेंगे पोस्टर, पॉन्ड्स कंपनी ने दिया 12 लाख का ऑफर

Rewa की Poorti Agnihotri का मॉडलिंग में चयन हो चुका है. इसके बाद उनके पास मुंबई से कई ऑफर आ रहे है.

Update: 2022-02-04 12:31 GMT

रीवा (Rewa News): जिले की पूर्ती अग्रिहोत्री के हुनर को जबलपुर में हुए राष्ट्रीय फैशन शो के बाद मायानगरी मुंबई से लगातार ऑफर आ रहें हैं। हजारों हुनरमंद मॉडलों के बीच रीवा जिले की बेटी पूर्ती अग्रिहोत्री (Poorti Agnihotri) को चुना गया जिसके बाद अब पूर्ती अग्रिहोत्री को विश्व के लोकप्रिय ब्रैंड जैसे पॉन्डस (Ponds) आदि कंपनिया प्रमुख हैं।

कौन है Poorti Agnihotri ?

पूर्ती अग्रिहोत्री रीवा शहर के वार्ड 16 रवींद्र नगर की रहने वाली है, आपको बता दें की पूर्ती के पिता उमेश अग्रिहोत्री मंडी बोर्ड में कार्यरत हैं और वही उनकी माता शीतल अग्रिहोत्री मॉडल साइंस कॉलेज (Model Science College Rewa) में कार्य करती हैं। Poorti Agnihotri ने अपनी स्कूलिंग Indore तथा कॉलेज Bhopal से पूरा किया।


पूर्ती अग्रिहोत्री को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक रहा है। वह बचपन से ही अपने आपको टेलीविजन पर देखना चाहतीं थी और इस सपने के पीछे उन्होने कई सारी चुनौतीयो का सामना करते हुए रीवा जैसे छोटे शहर से भारत की मायानगरी कहे जाने वाले मुम्बई शहर में अपनी पहचान बनाने में सफल हो रहीं हैं।

टेलीविजन पर नजर आएगी Poorti

पूर्ती अग्रिहोत्री जबलपुर में हुए फैशन शो के बाद विश्व प्रसिद्ध ब्रैंड पॉन्डस ने Poorti Agnihotri को बतौर Model अपने नए टेलीविजन ऐड के लिए चयनित किया। जिसकी शूटिंग बीते 29 जनवरी को मुम्बई में हुई और जिसके लिए उन्हे पॉन्डस (Ponds) की ओर से 12 लाख रूपए का ऑफर दिया गया था.

बताते चले पूर्ती ने अभी तक यह एग्रीमेंट साइन नही किया है। यह पहली बार नहीं जब Poorti Agnihotri को ऐसा बड़ा प्रोजेक्ट मिला है इससे पहले भी पूर्ती राष्ट्रीय मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ चुकी हैं। Poorti Agnihotri को विश्व के अलग-अलग कलाकारों द्वारा भी ऑफर आ रहें हैं। संभव है की कुछ समय बाद पूरे भारत में उनके बैनर और पोस्टर दिखें।


पूर्ती अग्रिहोत्री के उपलब्धियों से पूरे विंध्य में गौरव का भाव है और रीवा के लोगो कहना है की उनकी शुभकानाएं पूर्ती अग्रिहोत्री के साथ सदैव हैं, उनकी कामना है की वे विंध्य का नाम रोशन करें।

Tags:    

Similar News