Murder in Rewa: शराब की बोतल से हमला कर युवक की हत्या, संदेही हिरासत में

Murder in Rewa: पहली बार देखने पर पुलिस को यह सड़क दुर्घटना लग रही थी, लेकिन जांच करने पर पता चला की युवक की हत्या हुई है।;

Update: 2022-07-20 10:25 GMT

Murder in Rewa: फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक के सिर में शराब की बोतल से हमला कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में एक संदेही को अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा संदेही युवक से पूछताछ की जा रही है। यह घटना बीती रात मऊगंज थाना के दादर गांव की बताई गई है।

बताया गया है कि मऊगंज थाना अंतर्गत बिछरहटा निवासी नीलेश सिंह रीवा स्थित एक फाइनेंस कंपनी में कार्य करता था। बीती रात सड़क किनारे युवक के लहूलुहान अवस्था में होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक को मऊगंज स्थित सिविल अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की गई। अस्पताल पहुंचे युवक का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया।

लूट के इरादे से हत्या

बताया गया है कि युवक बीती रात जब रीवा से अपने घर जा रहा था तो दादर गांव के समीप आरोपियों ने युवक को रोक लिया। इस दौरान आरोपियों ने युवक से पैसे की मांग की। युवक द्वारा मना करने पर आरोपियों ने उससे छीना-छपटी शुरू कर दी। बताते हैं कि इसी दरमियान मौके पर मौजूद आरोपियों ने युवक के सिर पर शराब की बोतल से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

सड़क दुर्घटना मान रही थी पुलिस

बताया गया है पुलिस को जब युवक लहूलुहान अवस्था में मिला था तो पुलिस घटना का कारण सड़क दुर्घटना मान रही थी। पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो पुलिस को युवक की हत्या करने का पता चला। परिजनों ने क्षेत्र के दो युवकों पर युवक की हत्या का संदेह जताया है। पुलिस द्वारा एक संदेही को अपनी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News